मुख्य पृष्ठराज्य

Today’s Weather: रविवार को कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम, गर्मी और उसम से राहत की कितनी है संभावना

Today’s Weather: रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून अभी छत्‍तीसगढ़ के कुछ ही हिस्‍से से लौटा है। मानसून की वापसी की रेखा छत्‍तीसगढ़ के पेंड्रा रोड के पास से गुजर रही है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक से दो दिनों में मानसून की छत्‍तीसगढ़ से वापसी हो जाएगी।

सामान्‍यत: 10 अक्‍टूबर तक मानसून सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग से लौट जाता है। अंत में 15 अक्‍टूबर तक बस्‍तर संभाग से बाहर चला जाता है, लेकिन इस बार वापसी थोड़ी देर से हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून को छत्‍तीसगढ़ से पूरी तरह लौटने में अभी दो दिन लग सकता है।

Today’s Chhattisgarh Weather Report: पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड की दस्‍तक

प्रदेश के पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड ने दस्‍तक दे दी है। सरगुजा संभाग में न्‍यूनतम तापमान में कमी का दौर शुरू हो गया है। इससे अल सुबह ठंड महसूस होने लगी है। यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह का मौसम खुशनूमा होने लगा है।

इसके विपरीत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने लोगों को बैचेन कर रखा है। शहरी क्षेत्रों में दिन और रात दोनों समय का तापमान बढ़ा हुआ है। सुबह के वक्‍त गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बेहाल कर दे रही है।   

Today’s Raipur Weather Report:  कितनी है बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अच्‍छी बारिश की संभावना कम है, लेकिन कहीं- कहीं हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। इससे उमस और बढ़ सकती है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी जिस तरह की स्थिति‍ बनी हुई है। मानसून की वापसी के बाद स्‍थानीय प्रभाव से अच्‍छी बारिश होने की संभावना बन रही है। यह बारिश अगले सप्‍ताह या दीपावली के आसपास हो सकती है।

प्रदेश में प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति

प्रदेश के प्रमुख शहरों में गर्मी वाले हालात बने हुए हैं। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्‍य से करीब 3 डिग्री अधिक था। रविवार को भी पारा 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इससे राजधानी में रहने वालों को आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद कम है।

बिलासपुर का तापमान 33 डिग्री रहा जो सामान्‍य है। पेंड्रा में करीब 32 डिग्री, अंबिकापुर में लगभग 33 डिग्री, जगदलपुर में लगभग 34 डिग्री, दुर्ग में 32 और राजनांदगांव में 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अंबिकापुर और पेंड्रा में गिरने लगा रात का तापमान

अंबिकापुर और पेंड्रा में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। पेंड्रा में शनिवार की सुबह हल्‍की बारिश भी दर्ज की गई है। रायपुर और राजनांदगांव में रात का अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी स्‍थानों पर 22 से 23 डिग्री रहा।

रविवार के मौसम को लेकर अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को प्रदेश में एक-दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। वहीं, रायपुर में आसमान साफ रहने की उम्‍मीद है। प्रदेश में परिस्थितियां मानसून की वापसी के अनुकूल बनी हुई है।  

यह भी पढ़ि‍ए…सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्‍पर भर्ती

Back to top button