Today’s Weather Report: 120 KM की स्पीड से पहुंचा ‘दाना’ छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा असर
1 min readToday’s Weather Report: रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठा समुद्री तूफान दाना ओडिशा में तट से टकरा गया है। 120 KM की स्पीड से जमीन पर पहुंचे दाना ने ओडिशा में जाम कर कहर बरपाया है। तेज हवा से भरी नुकसान हुआ है हालांकि पहले से उठाए गए ऐहतियात की वज़ह से किसी तरह की जान हानि की सूचना नहीं है।
Today’s Weather Report: जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम पर तूफान दाना का असर
समुद्री दान का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। हवा की गति बढ़कर 40 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है इसकी वजह से थोड़ी क्षति हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दान का असर छत्तीसगढ़ में 27 और 28 अक्टूबर तक रह सकता है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य के उत्तरी हिस्से में गलत चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि दान का सबसे ज्यादा असर राज्य के दक्षिण में हिस्से पर पड़ने की संभावना बताई जा रही है। दान के प्रभाव से राज्य के मध्य क्षेत्र में बादल छाए रह सकते हैं इस दौरान गरज़ चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पढ़ने की संभावना है।
Today’s Weather Report: जानिए आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं। शाम के बाद राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांद या बौछारें पढ़ सकती हैं। रायपुर में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आज कुछ एक स्थान पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का अनुमान है की समुद्री तूफान दान की वजह से 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज हवा चल सकती है जिसकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है। 26 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं इस दौरान कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।