November 5, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: झलक दिखा कर गायब हुई ठंड की वापसी, जानिए..अब तक क्‍यों नहीं पड़ रही है ठंड

1 min read
Today’s Weather

Today’s Weather: रायपुर।  झलक दिखा कर गायब हुई ठंड की वापसी का इंतजार छत्‍तीसगढ़ ही देश के अधिकांश हिस्‍सों में हो रहा है। अक्‍टूबर के दूसरे सप्‍ताह के बाद मौसम का रुख बदलना शुरू हुआ था।

गुलाबी ठंड ने दस्‍तक दे दी थी, लेकिन फिर मौसम अचानक गर्म हो गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में पहाड़ी और वनांचल क्षेत्रों का मौसम सर्द होने लगेगा। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ेगा।

Today’s Chhattisgarh Weather Report: जानिए.. क्‍यों गायब हो गई ठंड

मौसम विज्ञानियों के अनुसार ठंड समुद्री तूफान दाना की वजह से गायब हुई। दरअसल, बंगाल की खाड़ी से ओडिशा पहुंचा समुद्र तूफान दाना ने उत्‍तर से आने वाली ठंडी हवा का रास्‍ता रोक दि‍या।

इसी कारण देश के उत्‍तरी हिस्‍से में भी अब तक अच्‍छी ठंड नहीं पड़ रही है। लेकिन अब दाना का प्रभाव खत्‍म हो गया है। हिमालय से चलने वाली ठंडी हवा को अब अपना प्रभाव दिखाने का मौका मिलेगा।

Today’s Raipur Weather Report: जानिए कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले एक सप्‍ताह तक छत्‍तीसगढ़ का मौसम शुष्‍क रहेगा। वहीं, अगले दो दि‍नों तक रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मंगलवार के बाद न्‍यूनतम तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी। 2 नवंबर को राजधानी में आसमान आमतौर पर साफ रहेगा। इसका असर दिन के तापमान पर पड़ेगा।

सरगुजा संभाग में फिर बदलने लगा मौसम

सरगुजा संभाग में फिर रात का मौसम ठंडा होने लगा है। संभाग के ज्‍यादातर स्‍थानों का रात का तापमान सामान्‍य के करीब पहुचं गया है, हालंकि वहां अधिकतम तापमान अब भी सामान्‍य से बहुत ज्‍यादा चल रहा है। पेंड्रा और बिलासपुर में भी न्‍यूनतम तापमान में की आ रही है।

प्रदेश के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्‍य से करीब 6 डिग्री अधिक है, लेकिन न्‍यूनतम तापमान 15.8 रिकार्ड किया गया जो लगभग सामान्‍य है। इसी तरह पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.9 और न्‍यूनतम 17.7 रिकार्ड किया गया, जो सामान्‍य से क्रमश: 3.3 और 1;6 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्‍य से करीब 4 डिग्री अधिक 34.4 रिकार्ड किया गया, जबकि न्‍यूनतम तापमान 21.6 रहा जो सामान्‍य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्‍यूनतम 20.4 रिकार्ड किया गया। बिलासपुर का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 2.1 और अधिकतम 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 और न्‍यूनतम 20.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा और न्‍यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रहा और न्‍यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ि‍ए- हत्‍या के मामले में मुख्‍यमंत्री के खिलाफ नामजद एफआईआर

किसी भी प्रदेश में मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठे व्‍यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना बड़ी बात है, लेकिन छत्‍तीसगढ़ में सीटिंग मुख्‍यमंत्री के खिलाफ सीधे हत्‍या का मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा एक नेता की गोलीमार कर की गई हत्‍या के आरोप में दर्ज किया गया था। छत्‍तीसगढ़ के किस मुख्‍यमंत्री के खिलाफ हत्‍या के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ था, क्‍या था वह मामला, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .