December 3, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: सूरज दे रहा है संकेत-अब कम होगा रात का तापमान, जानिए..छत्‍तीसगढ़ के मौसम को लेकर क्‍या है अनुमान

Today’s Weather: रायपुर समेटत इन क्षेत्रों से लौट गया मानसून, जल्दस मिल सकती है गर्मी से राहत

Today’s Weather: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे है। यहं सकेत सूरज दे रहा है। माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे रात के तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी। इससे रात के समय लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिल सकत सकती है बल्क्‍ि ठंड का भी अहसास होगा।

दरअसल, मानसून के लौटने के साथ ही सूर्यास्‍त जल्‍दी होने लगा है। सूर्य के जल्‍दी अस्‍त होने से छत्‍तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश के मौसम पर असर पड़ेगा। जानकारों के अनुसार अब दिन छोटे होने लगे हैं, सूर्यास्‍त 5 बजे के आसपास होने लगा है। इससे सूर्य की तपीस का समय भी कम हो गया है। शाम जल्‍दी होने से जमीन और उसके साथ्‍ज्ञ हवा को ठंडा होने का ज्‍यादा वक्‍त मिला है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि अब रात के तापमान में कमी आएगी।

 Today’s Chhattisgarh Weather Report: सुबह का मौसम भी होने लगा खुशनुमा

सूर्यास्‍त जल्‍दी होने से शाम के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। वहीं, सुबह का मौसम भी खुशनुमा होने लगा है। प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के साथ ही अंबिकापुर क्षेत्र में भी फिर एक बार रात के तापमान में कमी का दौर शुरू हो गया है। दो दिन के भीतर इन क्षेत्रों के न्‍यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। इसके विपरीत रायपुर सहित अन्‍य मैदानी क्षेत्रों में न्‍यूनतम तापमान काफी बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अलगे तीन दिनों में प्रदेश के बड़े हिस्‍से में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 दिनों में रायपुर, बस्‍तर और दुर्ग संभाग में एक- दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्‍य के एक-दो स्‍थानों पर आज गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी है।

Today’s Raipur Weather Report: रविवार को कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि रविवार को रायपुर में हल्‍के बादल छाए रह सकते हैं। दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं, पूरे राज्‍य में भी एक-दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है।

छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख स्‍थानों के तापमान की स्थिति

रायपुर का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 5 डिग्री ऊपर चढ़ गया है। यहां का न्‍यूनतम तपमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 33.5 दर्ज किया गया जो सामान्‍य से 2 डिग्री अधिक है। दुर्ग का अधिकतम तापामन 32.8 और न्‍यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 और न्‍यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्‍यूनतम 24.6 रिकार्ड किया गया। जगदलपुर का अधिकतम तापमान शनिवार को 34.4 और न्‍यूनतम 24.1 दर्ज किया गया। पेंड्रा रोड का अधितम तापमान 38.8 और न्‍यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

सरकारी छुट्टियों की घोषणा, देखिए..2025 में कब-कब रहेगा सरकारी अवकाश

अंबिकापुर का अधिकत तापमान 32.4 और न्‍यूनतम तापमान 19.8 रिकार्ड किया गया। दोनों स्‍थानों के न्‍यूनतम तापमान में काफी कमी आई है। पेंड्रारोड का न्‍यूनतम तापमान लगभग सामान्‍य हो गया है, लेकिन अंबिकापुर का अब भी सामान्‍य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .