December 3, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Train Reservation:  ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश…

Train Reservation: ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश...

Train Reservation:  रायपुर। रेलवे आरक्षण के नियमों बदलाव किया जा रहा है। इस बदलावों की रेलवे मंत्रालय ने घोषणा कर दी है। नए नियमों का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर पड़ेगा। रेलवे का दावा है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

जानिए.. रेलवे ने आरक्षण नियमों में क्‍या बदलाव किया है

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में अब आरक्षण 4 महीने पहले नहीं कराया जा सकेगा। अब ट्रेनों में सीट रिजर्वेशन केवल 60 दिन पहले ही मिलेगी। रेल अफसरों के अनुसार अभी किसी भी ट्रेन में 120 दिन पहले रिजर्वेशन यानी सीट बुकिंग कराया जा सकता है, लेकिन अब इस समय सीमा को घटाकर 60 दिन यानी दो महीने कर दिया गया है।

जानिए.. कब से लागू होगा आरक्षण का नया नियम

रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेन टिकट आरक्षण के नियमों में किया गया यह बदलाव अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो जाएगा। 1 नवंबर के बाद किसी भी ट्रेन में केवल 60 दिन पहले का ही रिजर्वेश मिल पाएगा।

जानिए.. जिन्‍होंने पहले रिजर्वेशन करा लिया है उनका क्‍या होगा

जिन यात्रियों ने अभी से 120 दिन पहले का टिकट रिजर्वेशन करा लिया है उन्‍हें इस नियम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी टिकट वैध रहेगी और वे उस टिकट पर यात्रा भी कर सकेंगे। जिन्‍होंने अगले साल जनवरी, फरवरी या मार्च की शुरुआत तारीखों का रिजर्वेशन करा रखा है उनकी टिकट पर इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा। वे अपनी यात्रा कर सकते हैं।

Train Reservation:  जानिए..रेलवे ने क्‍यों किया है आरक्षण नियमों में बदलाव

रेलवे की तरफ से बताया गया है 120 दिन पहले रिजर्वेशन के नियमों से यात्रियों को ही नुकसान हो रहा है। लोग पहले से टिकट बुक करा लेते हैं, ऐसे में ज्‍यादातर ट्रेनों में वेटिंग या नो रुम दिखाने लगा है। रेलवे ने अपने अध्‍ययन रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराने 21 प्रतिशत यात्री एन वक्‍त पर अपना टिकट कैंसिल करा देते हैं। वहीं, 5 प्रतिशत यात्री ऐसे भी हैं जो न तो टिकट कैंसिल कराते हैं और न ही यात्रा करते हैं। इससे वास्‍तविक यात्रियों को तकलीफ होती है।

आरक्षण के नए नियमों से क्‍या होगा फायदा

रेलवे को आशंका है कि 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा कर यात्रा नहीं करने वाले फर्जी यात्री होते हैं या टिकट दलाल होते हैं जो पहले से रिजर्वेशन करा कर रख लेते हैं। इस बदलाव से आम यात्रियों को फायदा होगा। उन्‍हें कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

Train Reservation:  जानिए.. इससे पहले कब हुआ था रेल टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव

रेलवे टिकट आरक्षण के नियमों इससे पहले करीब 9 साल पहले 1 जनवरी 2015 को बदलाव किया गया था। तब रिजर्वेशन कराने की समय सीमा 60 दि�नों से बढ़ाकर 120 दि�न की गई थी। 2015 से पहले 1998 को रेलवे ने अपने आरक्षण नियमों में बदला किया था। तब 30 दिन पहले रिजर्वेशन कराने का नियम बनाया गया था।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .