November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

15 IAS का स्थानांतरण: दो कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित बदले गए कई विभाग के प्रमुख

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

 

सरकार ने राज्‍य के 15 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें दो कलेक्‍टर सहित कुछ अपर कलेक्‍टर भी प्रभावित हुए हैं। वहीं, कई विभाग प्रमुख भी बदले दिए गए हैं।

टोपेश्‍वर वर्मा IAS सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग, अतिरिक्‍त प्रभार आयुक्‍त खाद्य नागरीक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण, मिशन संचालक जल जीवन मिशन को केवल मिशन संचालक जल जीवन मिशन के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त करते हुए सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

जनक प्रसाद पाठक IAS को वन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। पाठक को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। पाठक अभी तक राजिट्रार सहकारी संस्‍थाएं व अतिरिक्‍त प्रभार संचालक खाद्य एवं नागकिर आपूर्ति की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

नरेंद्र कुमार दुग्‍गा IAS मिशन संचालक समग्र  शिक्षा को उनके वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ रजिस्‍ट्रार को- ऑपरेटिव सोसायटी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

धमतरी कलेक्‍टर पदुम सिंह एल्‍मा IAS को प्रबंध संचालक राज्‍य मंडी बोर्ड पदस्‍थ किया गया है।

पापु‍नि के प्रबंध संचालक रितेश कुमार अग्रवाल IAS को इलेक्‍ट्रानिक एवं सूचना प्रद्यौगिकी विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। अग्रवाल के पास चिप्‍स के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी की जिम्‍मेदारी भी बनी रहेगी।

बदले गए CGMSC के एमडी

मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के प्रबंधन संचालक अभिजीत सिंह IAS का भी तबदला कर दिया गया है। उन्‍हें सीजीएमएससी की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त कर दिया गया है। अब वे केवल गृह विभाग के संयुक्‍त सचिव की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

कांकेर में पदस्‍थ अपर कलेक्‍टर चंद्रकांत वर्मा आईएएस को मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

 

दिव्‍या उमेश मिश्रा IAS को उद्योग विभाग के संयुक्‍त सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। मिश्रा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर बनी रहेंगी।

रणबीर शर्मा IAS को कृषि विभाग का संयुक्‍त सचिव बनाया गया है। साथ ही राज्‍य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के पद की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी दी गई है। इसके साथ ही शर्मा राज्‍य सहकारी दुग्‍ध महासंघ के पद से मुक्‍त हो गए हैं।

अब पैन कॉर्ड भी बनाकर देंगे मितान, 14545 पर फोन करके ले सकते हैं सुविधा

IAS बसंत बनाए गए नारायणपुर कलेक्‍टर

अजीत बसंत को नारायणपुर का कलेक्‍टर बनाया गया है। बसंत अभी नई दिल्‍ली में आवासी आयुक्‍त के पद पर पदस्‍थ हैं। नाराणपुर कलेक्‍टर ऋतुराज रघुवंशी IAS को धमतरी जिला का कलेक्‍टर बनाया गया है।

डी. राहुल वेंकट आईएएस को उप सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वे सामान्‍य प्रशासन विभाग के उप सचिव के पद से मुक्‍त कर दिए गए हैं।

तुलिका प्रजापति आईएएस को दुग्‍ध महासंघ का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनकी अन्‍य जिम्‍मेदारियां यथावत रखी गई है।

आईएएस भगवान सिंह उइके आईएएस अपर कलेक्‍टर कोरिया से अपर कलेक्‍टर कांकेर के पद पर स्‍थानांतरित किया किया गया है।

रेना जमील आईएएस को जिला पंचायत बलरामपुर का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। जमील अभी सक्‍ती जिला में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्‍थ हैं।

रीता यादव IAS मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर से अपर कलेक्‍टर कोरिया

रेखा शुक्‍ला IAS प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर व प्राचार्य इंस्टिटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट को खादी एवं ग्रामोद्योग के प्रबंध संचालक के पद से मुक्‍त कर दिया गया है। उन्‍हें हथकरघा विकास एवं विपणन संघ का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

न्याय के चार साल’ एवं ’न्याय के रास्ते-सबके वास्ते

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .