November 1, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Transfer: धनतेरस के दिन अपर कलेक्‍टर और डिप्‍टी कलेक्‍टरों का ट्रांसफर, देखें आर्डर

1 min read
IAS Transfer: IAS अफसरों का बदला प्रभार: इस IAS को भारी पड़ गई कांग्रेस से नजदीकी और मार्कफेड में फुल फ्लैश एमडी

Transfer: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने लगातार दूसरे दिन राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। धनतेरसन के दिन जारी इस आर्डर में आधा दर्जन अफसर प्रभावित हुए हैं।

इनमें फिल्‍ड में पदस्‍थ दो अफसरों को मंत्रालय बुला लिया गया है, लेकिन उन्‍हें कोई विभाग नहीं दिया गया है। एक दिन पहले जारी हुए ट्रांसफर आर्डर में भी इसी तरह दो अफसरों को बिना विभाग के ही मंत्रालय में पदस्‍थ करने का आर्डर हुआ है।

मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर के अपर कलेक्‍टर शिव कुमार बनर्जी को मंत्रालय बुला लिया गया है। बनर्जी को उप सचिव के पद पर पदस्‍थ किया गया है, लेकिन कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया है।

Transfer: इसी तरह बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी राम प्रसाद चौहान को भी हटा दिया गया है। चौहान को भी मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है, लेकिन कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया है।

उमेश कुमार पटेल को मंत्रालय में वाणिज्‍य एवं उद्योग विभाग का उप सचिव बनाया गया है। पटेल अभी राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव हैं।

Transfer: कोरबा के संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीकांत वर्मा को पंचायत विभाग के संचालनालय में अतिरिक्‍त संचालक के पद पर पदस्‍थ किया गया है। वे नवा रायपुर बुला लिए गए हैं।

दुष्‍यंत कुमार रायस्‍त को राज्‍य शहरी विकास अभि‍करण (सूडा) का अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। रायस्‍त अभी सक्‍ती के संयुक्‍त कलेक्‍टर के पद पर काम कर रहे हैं।

इसी तरह अनुपम आशीष टोप्‍पो को चिप्‍स का अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। टोप्‍पो अभी कबीरधाम जिला के संयुक्‍त कलेक्‍टर हैं।

बता दें कि सोमवार को भी राज्‍य प्रशासनिक सेवा के करीब दो दर्जन अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया था। इसमें कई नगर निगमों के आयुक्‍त बदले गए थे। इसके साथ ही कुछ जिलों के अपर और डिप्‍टी कलेक्‍टर भी प्रभावित हुए हैं।

Transfer: मंगलवार को राज्‍य सरकार ने फिर से राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का आर्डर जारी किया है। सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार दिवाली के बाद राज्‍य प्रशासनिक सेवा के और भी अफसरों का ट्रांसफर हो सकता है। सामान्‍य प्रशासन विभाग इसकी तैयार कर चुका है। राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के ट्रांफसर को आगामी त्रिस्‍तरीय पंचायती चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .