September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Transfer:छत्‍तीसगढ़ के IASऔर IFS का बदला प्रभार: सूची में सीएम के सचिव दयानंद का भी नाम, देखें पूरी लिस्‍ट

1 min read

Transfer:रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में आज सरकार ने वरिष्‍ठ आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। सूची में सीएम के सचिव पी. दयानंद का नाम भी है। ओवरलोड चल रहे आईएएस दयानंद को राहत देते हुए उनके कुछ विभाग कम किए गए हैं।

सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी सूची के अनुसार ऋचा शर्मा, Richa Sharma भा.प्र.से. (1994), अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Transfer:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रजत कुमार को मिला कौन सा विभाग

रजत कुमार, Rajat Kumar भा.प्र.से. (2005) को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रजत कुमार, भा.प्र.से. द्वारा सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, ऊर्जा विभाग, सचिव, खनिज साधन विभाग, सचिव, जनसंपर्क विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर कंपनी, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग, सचिव, विमानन विभाग केवल सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

अंकित आनंद, ankitanandभा.प्र.से. (2006), सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अति. प्रभार सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

अंकित आनंद, भा.प्र.से. द्वारा सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सुआर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, आबकारी आयुक्त केवल सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

Transfer:विमानन विभाग की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त किए गए बसवराजू

बसवराजू एस., भा.प्र.से. (2007), सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को केवल सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

बसवराजू एस., भा.प्र.से. द्वारा सचिव, विमानन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, ऊर्जा विभाग, सचिव, खनिज साधन विभाग, सचिव, जनसंपर्क विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर कंपनी, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग, सचिव, विमानन विभाग केवल सचिव, विमानन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

राजेश सिंह राणा, भा.प्र.से. (2008), सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास अधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास अधिकरण का अति. प्रभार सौंपता है।

Transfer:भूरे को जल जीवन मिशन के संचालक का अतिरिक्‍त प्रभार

भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र, भा.प्र.से. (2011), सचिव, छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक, जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र, भा.प्र.से. द्वारा मिशन संचालक, जल जीवन मिशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009), संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, खनिज साधन विभाग, विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग, मिशन संचालक, जल जीवन मिशन, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य खनिज विकास निगम केवल मिशन संचालक, जल जीवन मिशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

Transfer:पर्यटन विभाग से हटाए गए जितेंद्र शुक्‍ला

जितेन्द्र कुमार शुक्ला, Jitendra Kumar Shukla भा.प्र.से. (2011), प्रबंध संचालक, छ.ग. पर्यटन मंडल, रायपुर तथा अति. प्रभार संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ करता है।

प्रभात मलिक, भा.प्र.से. (2015), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग, संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

प्रभात मलिक, prabhat malik भा.प्र.से. द्वारा संचालक, उद्योग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अरूण प्रसाद पी., भा.व.से. (2006), सदस्य-सचिव, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम केवल संचालक, उद्योग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

जानिए.. कौन है पर्यटन विभाग का सचिव

 विवेक आचार्य, Vivek Acharya भा.व.से. (2006), संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. पर्यटन मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

 विश्वेश कुमार, vishweshkumarभा.व.से. (2007), प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एवं क्षेत्र संचालक, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद की सेवायें वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम के पद पर पदस्थ करता है।

विश्वेश कुमार, भा.व.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अरूण प्रसाद पी., भा.व.से. (2006), सदस्य-सचिव, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम केवल प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .