TT Team: अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए पॉवर कंपनी के 16 खिलाड़ी चयनित: क्षेत्रीय प्रतियोगिता ये रहे विनर
1 min readTT Team: रायपुर। अखिल भारतीय स्तर पर छत्तीगसढ़ की बिजली कंपनी का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की घोषणा आज कर दी गई है। पॉवर कंपनी टेबल टेनिस टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा आज अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद ने किया था।
क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन था। आज विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के कार्यपालक निदेशक एमएस चौहान, जेएस नेताम और संदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता को ट्राफी दी गई।
कार्यपालक निदेशक चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली कंपनी अपने कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल और कला गतिविधियों का आयोजन करती है। इन आयोजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों से नए कर्मचारियों को खेल के प्रोत्साहित करने की अपील की।
अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में दिव्या आमदे एकल श्रेणी की विजेता रही। वहीं इस श्रेणी में श्रद्धा उप विजेता रहीं। ग्रुप स्पर्धा का फाइल मैच यशोदा रौतिया- दिव्या आमदे की जोड़ी का मुकाबला शोभना सिंह व श्रद्धा वर्मा की जोड़ी से हुआ। इसमें यशोदा व दिव्या विजते और शोभना व श्रद्धा की जोड़ी उप विजेता रही।
इसी तरह पुरुष वर्ग में राजनीश ओबेराय विजेता रहे और योगेश प्रधान उप विजेता बने। पुरुष वर्ग की ग्रुप स्पर्धा में समीर तिवारी और रजनीश सिंह की जोड़ी का मुकाबला अनुराग शर्मा व योगेश प्रधान के साथ हुआ। इसमें समीर व रजनीश की जोड़ी विजेता और अनुराग व योगेश की जोड़ी उप विजेजा रही।
ग्रुप प्रतियोगिताओं में रायपुर सेंट्रल की टीम विजेता रही। इसके खिलाड़ी प्रशांत बापट, अनिल अग्रवाल, अनुराग शर्मा, खिलेंद्र व सागर पिंपलापुरे को ट्राफी दी गई। उपविजेता दुर्ग क्षेत्र की टीम रही, जिसमें तरूण कुमार ठाकुर, पीएल माहेश्वरी, महेश्वर टंडन, महेंद्र कुमार साहू व रजनीश ओबेराय को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में योगेश प्रधान को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया।
अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के सेंट्रल आब्जर्वर वीके तिवारी, रेफरी सुशांत बोरवंडकर और एसबी पेंडारकर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद पटेल ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव विनय चंद्राकर ने किया।
TT Team: ये टीम करेगी अखिल भारतीय स्तर पर पॉवर कंपनी का प्रतिनिधित्व
अखिल भारतीय स्पर्धा के लिए चयनित टीम में रजनीश ओबेराय दुर्ग, योगेश प्रधान रायपुर, समीर तिवारी बिलासपुर, टीपी सिंह कोरबा पूर्व को स्थान मिला है। इनके साथ ही अनिल अग्रवाल रायपुर सेंट्रल अनुराग शर्मा रायपुर सेंट्रल, प्रशांत बापट, सागर पिंपलापुरे रायपुर सेंट्रल, संजीव केशकर बिलासपुर व पीएल माहेश्वरी दुर्ग को शामिल किया गया है। आल इंडिया टीम में महिला वर्ग से दिव्या आमदे रायपुर, श्रद्धा वर्मा रायपुर सेंट्रल, शिखा खांडे बिलासपुर, शोभना सिंह रायपुर सेंट्रल, यशोदा रौतिया रायपुर व निरंजना गवेल कोरबा पूर्व को शामिल किया गया है।
हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।