बेरोजगारी भत्ता: सीएम की घोषणा, जानिए कब से और किन लोगों को मिलेगा
1 min readरायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना एक और चुनावी वादा पूरा करने जा रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की है।
बता दें कि कांग्रेस ने 2018 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार पर काफी दबाव था। विपक्षी पार्टियां भी इसको लेकर लगातार सवाल कर रही थीं।
कब से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
जगदलपुर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजा रोहण करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने कई घोषणाएं की। इनमें बेरोजगारी भत्ता देना भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सीएम की इस घोषणा से स्पष्ट है कि अप्रैल 2023 के बाद सरकार भत्ता देने शुरू कर देगी।
चुनाव से पहले मिलेगा भत्ता
बताते चले कि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे। सरकार और कांग्रेस का दावा है कि इनमें से अधिकांश वादे पूरे हो गए हैं। कांग्रेस के चुनावी वादों पर बेरोजगारी भत्ता एक महत्वपूर्ण वादा था।
किन्हें मिलेगा भत्ता
अभी यह स्पष्ट नहीं कि भत्ता किन लोगों को मिलेगा। सरकार ने अभी इसके मापदंडों की घोषणा नहीं की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में सरकार की तरफ इसके मापदंडों की घोषणा कर दी जाएगी।
बेरोजगारी भत्ता के लिए कब से होगा आवेदन
बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कब से शुरू होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन के लिए महीनेभर का वक्त दिया जाएगा। मार्च-अप्रैल में आवेदनों की जांच सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अप्रैल के बाद भत्ता दिया जाएगा।
पाठ्य पुस्तक निगम में 130 करोड़ का घोटाला, आरोप पर भाजपा- कांग्रेस आमने- सामने
बेरोजगारी के आंकड़ों पर राजनीति
इधर, प्रदेश में बेरोजगारी दर को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। सरकार एक निजी एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्य में बेरोजगारी कम होने का दावा करती है। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2022 में राज्य में बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत थी। इसके बाद क्रमश: 0.8, 1.2, 0.8, 0.4, 0.1 और 0.9 दिसंबर 2022 में यह दर 0.1 रही।
प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की स्थिति
कांग्रेस दिसंबर 2018 में प्रदेश की सत्ता में आई। जनवरी 2019 में यहां पंजीकृत बेरोजगारों की संख्य 23 लाख 46 हजार 18 थी। नवंबर 2020 में यह संख्या घटकर 19 लाख 90 हजार छह सौ 20 रह गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य में इस वक्त पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 20 लाख के करीब होगी।