February 3, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Union Budget मोदी के बजट से छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स खुश, महासंघ ने किया स्‍वागत

Union Budget रायपुर। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। लोकसभा में बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने देश के आम लोगों विशेष रुप से मध्‍यम वर्ग के लिए कई राहत वाली घोषणाएं की। देशभर के कर्मचारी संगठन इस बजट का स्‍वागत कर रहे हैं।

छत्‍तीसगढ़ के भी कर्मचारी और पेंशनर्स संगठनों ने केंद्रीय बजट का स्‍वागत किया है। राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक ने आज लोक सभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देने वाला बजट बताया है। उन्‍होंने कहा कि टीडीएस कटौती सीमा को बढ़ा कर एक लाख करने और आयकर की सीमा को 7 लाख से बढ़ाज कर 12 लाख किए जाने की घोषणा को कर्मचारियों के साथ ही सभी वेतन भोगी लोगों के लिए सराहनीय व कल्याणकारी कदम बताया है।

बजट प्रतिक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी, रमऊ लाल सर्वा, प्रदेश मंत्री अश्वनी चेलक,गोविंद राम बसोंने, टीआर देवांगन, सचिन शर्मा, अरविंद ओझ, हरि सिंह राणा रिखी साहू, खुमानसिंह ठाकुर, अशोक कनेरिया, डॉ विनोद वर्मा, संजय नन्द, राजेश पांडे, रंजिता मिश्रा, सरोज खोबरागड़े, नागेन्द्र सिंह, ओपी पाल, संतोष ध्रुव, अंजोरदास खूंटे, संतोष बेलगाहे, देवेंद्र डडसेना, अजय पांडे, मन्नू भटपाहरी ने हर्ष व्यक्त कर केंद्रीय बजट का स्वागत किया है।

Union Budget जानिए… केंद्रीय बजट में क्‍या हुआ सस्‍ता क्‍या हुआ महंगा

केंद्रीय बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम लोगों को राहत देने वाले कई फैसले किए हैं। आयकर की सीमा से लेकर जीएसटी में कटौती की गई है। कई वस्‍तुओं पर सेस समाप्‍त कर दिया गया है। 36 तरह की जीवन रक्षक दावाओं को टैक्‍स फ्री कर दिया गया। केंद्रीय बजट का आम लोगों की महंगाई पर कितना असर पड़ेगा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Union Budget जानिए… केंद्रीय बजट में किसानों को क्‍या मिला

केंद्रीय बजट में किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की इस पहल से किसानों की आय बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया है। किसानों के लिए केंद्रीय बजट में और क्‍या- क्‍या है जानने के लिए यहां क्लिक करेंयह भी

पढ़‍िए- छत्‍तीसगढ़ में इस फरवरी तीन सार्वजनिक अवकाश

छत्‍तीसगढ़ में सरकार ने फरवरी में तीन तारीखों को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में जीएडी की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। छत्‍तीसगढ़ में फरवरी में किन-किन तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया गया है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .