April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

 Union: कैलाश चौहान की लगातार तीसरी जीत, छत्‍तीसगढ़ के इस यूनियन के निर्वाचित हुए अध्‍यक्ष

Union: कैलाश चौहान की लगातार तीसरी जीत, छत्तीासगढ़ के इस यूनियन के निर्वाचित हुए अध्यकक्ष

Union:  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ का चुनाव संपन्‍न हो गया है। कैलाश चौहान इस संघ के लगातार तीसरी बार अध्‍यक्ष चुने गए हैं। सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ एक पंजीकृत संस्‍था है, जिसका पंजीयन क्रमांक 41 है। इसमें प्रदेशभर के सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी शामिल हैं।

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ का आज वार्षिक चुनाव हुआ। इसमें अध्‍यक्ष के पद के लिए कैलाश चौहान के साथ ही अवधेश पटेल ने भी नामांकन दाखिल किया था। संघ में लोक प्रिय कैलाश चौहान ने इस बार भी जीत हासिल की।

Union:  कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्‍यक्ष के चुनाव में प्रदेश के पांचों संभागों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्‍तर और सरगुजा संभाग  मुख्‍यालयों में मतदान हुआ। इसमें सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ सदस्‍यों ने मतदान किया।

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्‍यक्ष के चुनाव में कुल 1250 मतदाताओं को वोटिंग करना था, लेकिन मतदान की प्रक्रिया में 1069 मतदाता शामिल हुए। मतदान के बाद आज ही मतों की गिनती की गई।

इसमें कैलाश चौहान को 689 वोट मिलें। वहीं, दूसरे प्रत्‍याशी अवधेश पटेल को 380 वोट प्राप्‍त हुए। इस तरह 309 वोटों के अंतर से कैलाश चौहान ने लगातार तीसरी बार अध्‍यक्ष का चुनाव जीत लिया।  

Union:  सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष कैलाश चौहान को सभी ने बधाई दी है। उनके प्राताध्‍यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक बस्तर आरडी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता,

रज्जी वर्गीज, देवदास कश्यप, जेआर कोसरिया, राकेश दुबे, पल्लव झा,मोतीलाल वर्मा, उमेश मेश्राम, संजय चौहान, आनंद कश्यप, दिनेश रैकवार, राकेश तिवार, अखिलेश त्रिपाठी, अनिल यादव, मनोज कुमार, उदय किशोर पांडे, अनिल गुप्ता, आशा दान, नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, पूर्णिमा देहरी और योगेश्वरी शर्मा सहित अन्‍य कर्मचारी नेताओं ने बधाई और शुभकामना दी है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life