April 11, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Urkura School: प्राइमरी स्‍कूल के विद्ययार्थियों का रीयूनियन: 24 साल बाद मिले बचपन के साथीऔर हो गई….

Urkura School: प्राइमरी स्कूबल के विद्ययार्थियों का रीयूनियन: 24 साल बाद मिले बचपन के साथीऔर हो गई....

Urkura School:  रायपुर। हाई स्‍कूल और कॉलेज सहित उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में पूर्व छात्र- छात्राओं के मिलन कार्यक्रम की चर्चा तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन प्राइमरी स्‍कूल भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के रीयूनियन शायद ही सुना होगा।

राजधानी के बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के उरकुरा के प्राथमिक स्‍कूल के छात्र-छात्राओं ने रीयूनियन का आयोजन किया। वर्ष 1999-2000 में स्‍कूल से पांचवीं पास करने वालों का यह रीयूनियन इतना आसान नहीं था। 24 साल में बहुत कुछ बदल चुका है। साथ पढ़ने वालों के कामकाज से लेकर हुलिया तक। ऐसे में सभी से संपर्क भी आसान नहीं था।

एक-एक साथ को खोजा गया फिर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया। इसके बाद पुराने साथियों को जुड़ने का यह कारवां निकल पड़ा। अधिकांश बैचमेंट से जब संपर्क हो गया तब रीयूनियन की तारीख तय की गई है। प्राइमरी स्‍कूल में आयोजन होना था, इस वजह से 14 नवंबर बाल दिवस का दिन चुना गया।

बाल दिवस के मौके पर आयोजित इस रीयूनियन में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी पुरानी क्‍लास टीचर अचला मिश्रा को भी याद किया, क्‍योंकि उनके बिना प्राइमरी स्‍कूल की उनकी यह कहानी और रीयूनियन पूरी नहीं हो सकती थी। हालांकि मैडम अब उरकुरा स्‍कूल में नहीं हैं। मैडम अचला मिश्रा का ट्रांसफर हो गया है। अब वे बिरगांव के पीएम श्री आर्लिंकन शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक शाला में पहुंच गई हैं, जहां वे हिन्‍दी विषय की व्‍याख्‍याता हैं।

Urkura School:  बहरहाल सभी मिले तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। इसमें मैडल अचला ने भी साथ दिया। उन्होंने भी प्रत्येक छात्रों को जिस तरह कहानी किस्से सुना कर,खेल खेल में पढ़ाती थी उन सब लम्हो को स्मरण कर छात्रों के मन को , प्रफुल्लित कर दिया। इन छात्रों ने अपने क्लास टीचर के जन्मदिन का आयोजन कर भेंट भी दिए।

परस्पर वार्तालाप में अपने प्राथमिक शिक्षा के दौरान बीते अविस्मरणीय क्षणों को साथ मिलकर बिताया।अमूमन बड़े क्लास के छात्रों द्वारा ही इस तरह सम्मेलन होता है पर प्राथमिक शाला उरकुरा के सत्र 2000 में पांचवीं पढ़ने वाले छात्रों ने भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह कर बाल- दिवस का आयोजन किया।

उपरोक्त सम्मेलन में 1999-2000 सत्र से धर्मेंद्र कुमार,( कैप्टन) हेमलता साह(क्लास-कैप्टन) रूपा , माया, फलेश्वरी साहू, खम्भन साहू, भूपेंद्र वर्मा, कमल नारायण वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, परमेश्वर वर्मा, दीपक साहू,चरण सेन, गोपाल सेन, चंद्रशेखर साहू, दिनेश धीवर , भरत, कान्हा, उपस्थिति रही। सभी भूत पूर्व छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस प्रकार प्राथमिक विद्यालय उरकुरा के ये भूतपूर्व छात्रों ने अनोखा बाल दिवस आयोजन कर अपना व अपने शिक्षक का सम्मान बढ़ाया।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life