राज्यव्यापार

Urla  उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का चुनाव: अश्विन गर्ग निर्विरोध चुने गए अध्‍यक्ष, ये हुए कार्यकारिणी में शामिल

Urla  रायपुर। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 से 27 के लिए चुनाव की कार्यवाही पूरी हो गई है। चुनाव में 15 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।

छत्‍तीसगढ़ के बड़े संगठनों में शामिल उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्‍यों ने फिर एक बार अश्विन गर्ग को अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हें पुन: निर्विरोध अपना अध्‍यक्ष चुना है। गर्ग 2027 तक के लिए अध्‍यक्ष चुन लिए गए हैं।

दिल्‍ली व मुम्‍बई के इवेंट में सरकार ने खर्च किया 3 करोड़, जानिए.. किस मद में र्खच हुई कितनी राशि

Urla  नई कार्यकारिणी और कार्यालय पदाधिकारी के गठन के लिए बैठक हुई जिसमें अश्विन गर्ग (अध्यक्ष), विनोद केजरीवाल (निवर्तमान अध्यक्ष),  विक्रम जैन (महासचिव), नीरज अग्रवाल (सहसचिव), संजय अग्रवाल (उपाध्यक्ष), रामकृष्ण खेड़िया (उपाध्यक्ष) और विवेक अरोरा (कोषाध्यक्ष) चुने गए।

Urla  उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश अग्रवाल,  विवेक ड्रोलिया, संजय मेहरा, शिशिर अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, दीपक भीमसरिया, ज्ञानेन्द्र सिंह, बी.के. गुप्ता और के. लक्ष्मण दास शामिल हैं।

Back to top button