February 26, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vidhansabha विधानसभा में आज: सीएम समेत 3 मंत्री करेंगे सवालों का सामना

Vidhansabha रायपुर। सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र में आज से सवालों की बौछार शुरू हो जाएगी। सत्र के पहले दिन राज्‍यपाल के अभिभाषण की वजह से प्रश्‍नकाल नहीं हुआ, लेकिन आज से प्रश्‍नकाल होगा। सदन में आज मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के साथ तीन मंत्री सवालों का सामना करेंगे।

जानिए..किन- किन मंत्रियों का आज सदन में करना है सवालों का सामना

विधानसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान जो मंत्री विधायकों के सवालों का सामना करेंगे उनमें खुद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय शामिल हैं। साय के पास स्‍कूल शिक्षा, सामान्‍य प्रशासन, खनिज और आबकारी के साथ अन्‍य विभागों की जिम्‍मेदारी है। मुख्‍यमंत्री के साथ ही मंत्री केदार कश्‍यप और टंकराम वर्मा के विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

Vidhansabha भ्रष्‍टाचार और एसीबी की कार्यवही पर प्रश्‍न

सदन में आज प्रश्‍नकाल के दौरान आज जो मुद्दे उठेंगे उनमें एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो यानी एसीबी की कार्यवाही भी शामिल हैं। बता दें कि बीते एक साल के दौरान एसीबी ने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई कथित गड़बड़‍ियों की जांच से लेकर रिश्‍वतखारों पर भी बड़ी संख्‍या में कार्यवाही हुई है। इसी तरह शिक्षकों से जुड़े सावाल भी आज सदन में उठाए जाएंगे।

अरपा में प्रदूषण और मादक पदार्थ सेवन से मौत पर होगी चर्चा

सदन में आज अरपा नदी में प्रदूषण और मादक पदार्थ सेवन से मौत का मामला भी उठेगा। बिलासपुर जिला के ग्राम लोफंदी में मादक पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विक्रम मंडावी और शेषराज हरवंश ने ध्‍यानाकर्षण की सूचना दी है। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा जवाब देंगे।

इसी तरह अरपा नदी में प्रदूषण के मुद्दे पर धरमलाल कौशिक ने ध्‍यानाकर्षण की सूचना दी है। इस पर होने वाली चर्चा का उत्‍तर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव  देंगे।

Vidhansabha अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

सदन में आज ही अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। बता दें कि सोमवार को वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने चालू वित्‍तीय वर्ष के लिए तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया था जो 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। सदन में आज इस पर चर्चा होगी और आज ही पारित भी किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .