April 13, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vidyut Majadoor Mahasangh महासंघ का अधिवेशन आज से: देशभर से आए प्रतिनिधि कल ‘नाभि झटका’ से करेंगे ऊर्जा जागृत…

Vidyut Majadoor Mahasangh   रायपुर। अखिल भारतीय विद्युत संघ महासंघ का त्रैवाषिक अविधवेशन आज से शुरू हो रहा है। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से एक हजार से ज्‍यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन के आठ सत्रों में ऊर्जा सेक्‍टर से लेकर विभिन्‍न विषयों पर मंथन होगा। इस दौरान संगठन का चुनाव भी होगा।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज सुबह इस दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान संगठन के राष्‍ट्रीय महामंत्री रवींनद्र हिमटे, राष्‍ट्रीय मंत्री अंजली पटेल, राधेश्‍याम जायसवाल और क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई के अलावा रायपुर की महापौर मीनल चौबे शामिल होंगी।

योग के जरिये जगाएंगे ऊर्जा

अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्‍यास से होगी। देशभर से आए प्रतिनिधि रविवार को सुबह योग के जरिये ऊर्जा जागृत करने का अभ्‍यास करेगें। इसका आयोजन सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है। फाउंडेशन के प्रमुख प्रशिक्षक महादेव बराल, डॉ दिनेश साहू, हर्षिता दीदी और जगजीत सिंह वालिया योग की जटिलताओं को लेकर विशेष प्रशिक्षण देंगे । योगाभ्‍यास का यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान विशेष नाभि झटका योग का अभ्यास कराया जाएगा। इस योग से ब्रेन की सोई हुई ऊर्जा को जगाया जाता है।

Vidyut Majadoor Mahasangh   आठ सत्रों में महिलाओं का विशेष सत्र भी

अधिवेशन के दौरान दो दिन में आठ सत्र होंगे। इसमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। आयोजकों के अनुसार इनमें एक सत्र विशेष रुप से महिलाओं के लिए होगा। इस सत्र में मंच संचालन से लेकर पूरी गतिविधि महिलाओं के जिम्‍मे रहेगी। अधिवेशन के दौरान एक खुला सत्र भी होगा। इस सत्र में देशभर से आए प्रतिनिधि देश में विद्युत क्षेत्र में तेजी से हो रहे निजीकरण पर अपना विचार व्‍यक्‍त करेंगे। बता दें कि कई राज्‍यों में वितरण व्‍यवस्‍था को ठेके पर दे दिया गया है। उत्‍तर प्रदेश में दो वितरण कंपनियों को निजी क्षेत्र को सौंपे जाने का कड़ा विरोध हो रहा है।

Vidyut Majadoor Mahasangh  छत्‍तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ महासंघ के 25 वर्षों के सफर में अब तक कौन- कौन प्रांताध्‍यक्ष और महामंत्री रहें हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life