November 26, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Visheshar Singh Patel: छत्‍तीसगढ़: आयोग में नियुक्ति का आदेश जारी, देखें सरकार का आदेश

Visheshar Singh Patel: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य के निगम, मंडल और आयोग के साथ ही प्राधिकरणों में एक-एक कर नियुक्ति कर रही है। रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव से पहले कुछ निगम- मंडलों के साथ ही प्राधिकरणों में नियुक्ति की गई थी।

अब चुनाव के बाद फिर नियुक्ति का यह सिलसिला शुरू हो गया है। राज्‍य सरकार की तरफ से आज एक आयोग में नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग से आज जारी ओदश के अनुसार राज्‍य गोसेवा आयोग में अध्‍यक्ष की नियुक्ति की गई है।

Visheshar Singh Patel: जानिए.. किसे बनाया गया छत्‍तीसगढ़

गोसेवा आयोग का अध्‍यक्ष सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार विशेषर सिंह पटेल को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य गोसवा आयोग का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। पटेल भाजपा शिक्षा प्रकोष्‍ठ के संयोजक भी हैं।

Visheshar Singh Patel: जानिए.. कौन हैं विशेषर सिंह पटेल

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य गोसेवा आयोग के अध्‍यक्ष बनाए गए विशेषर सिंह पटेल कवर्धा जिला के लोहारा (पंडरिया) के रहने वाले हैं। पटेल लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वे पहले भी राज्‍य गो सेवा आयोग के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। गोवंश के संरक्षण की दिशा में वे सक्रिय रहते हैं।

अब तक इन आयोगों में हो चुकी है नियुक्ति

छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय की तरफ से अभी तक कुछ चुनिंदा आयोगों में ही नियुक्ति की गई है। इसमें छत्‍तीसगढ़ राज्‍य युवा आयोग में विश्‍व विजय सिंह तोमर का नाम शामिल है। तोमर अभी जनता युवा मोर्चा सरगुजा के जिलाध्यक्ष भी हैं।

नेहरू राम निषाद को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्‍यक्ष बनाया गया है। निषाद धमतरी के रहने वाले हैं। इसके साथ ही राज्‍य महिला आयोग में सदस्‍यों की नियुक्ति की गई है।

इनमें बलौदाबाजार की लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद की सरला कोसरिय, दंतेवाड़ा की ओजस्वी मंडावी, सुकमा दीपका सोरी और जशुपर की प्रियबंदा सिंह जूदेव शामिल हैं।

प्राधिकरणों में विधायकों को बनाया गया उपाध्‍यक्ष

छत्‍तीसगढ़ के क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों में विधायकों को अध्‍यक्ष बनाया गया है। इमसें बस्‍तर विकास प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी लता उसेंडी, सरगुजा विकास प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी गोमती साय को सौंपी गई है। गुरु खुशवंत साहेब को अनुसूचि जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। विधायक प्रणव मरपच्ची को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और ललित चंद्राकर को राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .