September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vishnu Deo कैबिनेट की बैठक कल: कर्मचारियों को DA और महिलाओं मिल सकती है यह सौगात

1 min read

Vishnu Deo रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में आज सुबह 11 बजे राज्‍य कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले राज्‍य कैबिनेट की 9 जुलाई को बैठक हुई थी। करीब महीनेभर बाद आज होने जा रही मंत्रि परिषद की बैठक में राज्‍य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ा फैसला कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार राज्‍य सरकार प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता (डीए) देने की घोषणा कर सकती है। प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत मिल रहा है। प्रदेश के कर्मचारी भी डीए में 4 प्रतिश्‍ता की वृद्धि‍ चाह रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्‍य सरकार आज इसकी घोषणा कर सकती है।

Vishnu Deo महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा

स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हो रहे राज्‍य मंत्रि परिषद की इस बैठक में राज्‍य सरकार महिलाओं को सस्‍ते दर पर रसोई गैस देने की घोषणा कर सकती है। उल्‍लेखनीय है कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस देने की घोषणा की है। पड़ोसी राज्‍य मध्‍य प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि छत्‍तीसगढ़ में भी राज्‍य मंत्रि परिषद इसे लागू करने का फैसला कर सकती है।

Vishnu Deo युवाओं को भी खुश करने की कोशिश

मंत्रि परिषद अग्निनवीरों को प्रदेश सरकार की नौकरियों में आरक्षण पर भी फैसला ले सकती है। हाल ही में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने इसकी घोषणा की थी। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के अग्निवीरों को जेल और पुलिस सेवा सहित अन्‍य नौकरियों में आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है। 

जलता मशाल लेकर सत्‍ता के केंद्र में गरजे फेडरेशन के नेता: जंगी प्रदर्शन कर दी चेतावनी

जानिए…कब होगी डीए की घोषणा

प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार सरकारी कर्मियों को डीए की सौगात देने जा रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 15 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री के रुप में विष्‍णुदेव साय इस साल पहली बार प्रदेश की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में डंडा रोहण करेंगे।

इसी दिन मुख्‍यमंत्री प्रदेश के नाम अपने संदेश में कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए की सौगात दे सकत हैं।  इस बात के संकेत वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने भी दिया है। हाल ही में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान ओपी चौधरी ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की सहमति दी है। चूंकि 15 अगस्‍त नजदीक है ऐसे में अफसरों का कहना है कि अब यह घोषणा उसी दिन होगी।

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .