April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vishnu Deo:विष्‍णुदेव की रेल यात्रा, पैदल ही चल पड़े ट्रेन पकड़ने, जानिए.. कहां की यात्रा कर रहे हैं सीएम

Vishnu Deo:विष्णु देव की रेल यात्रा, इलेक्ट्रा निक कार छोड़ पैदल ही चल पड़े ट्रेन पकड़ने, जानिए.. कहां की यात्रा कर रहे हैं सीएम

Vishnu Deo: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज रात रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से यात्रा की। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह संभवत: उनकी पहली रेल यात्रा थी। इस यात्रा को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव खासे उत्‍साहित नजर आए।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव रायपुर से अमरकंटक एक्‍सप्रेस से बिलासपुर के लिए रवाना हुए। रायपुर रेलवे स्‍टेशन पर इंट्री गेट से प्‍लेटफार्म तक मुख्‍यमंत्री को ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक कार की व्‍यवस्‍था की गई थी, लेकिन मुख्‍यमंत्री इलेक्ट्रिक कार की बजाय पैदल ही प्‍लेटफार्म के लिए रवाना हो गए। मुख्‍यमंत्री अमरकंटक एक्‍सप्रेस से बिलासपुर के उस्‍लापुर रेलवे स्‍टेशन पर उतरेंगे। वहां से पुलिस परेड ग्राउंड जाएंगे। अपनी रेल यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि रेल के सफर की आम भारतीय के जीवन में खास जगह है।

Vishnu Deo:  जानिए..बिलासपुर में किस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज रात पुलिस के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कवि सम्‍मेलन में शामिल होंगे। यह कवि सम्‍मेलन प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और मुंगेली विधायक अरुण साव के जन्‍म दिन की पूर्व संध्‍या पर आयोजित किया गया है। बता दें कि डिप्‍टी सीएम के जन्‍मदिन पर बिलासपुर में बड़ा आयोजन किया गया है। कवि सम्‍मेलन में देश के कई सुप्रद्धि कवि शामिल हो रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बिलासपुर से रात करीब साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से रायपुर लौटेंगे।

यह भी पढ़ि‍ए- किन लोगों पर नाराज हैं सीएम Vishnu Deo

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय धान खरीदी को लेकर अफवाह और किसानों के बीच भ्रम फैलाने वालों से बेहद खफा है। मुख्‍यमंत्री ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि राज्‍य सरकार प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी कर रही है, लेकिन प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता सहित कुछ अन्‍य लोग आरोप लगा रहे हैं कि किसानों से प्रति एकड़ केवल 16 क्विंटल ही धान खरीदा जा रहा है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील है। इसी वजह से भ्रम फैलाने वालों पर सीएम ने सख्‍ती करने के निर्देश दिए हैं।  इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life