January 18, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Cabinet संडे को होगी विष्‍णुदेव कैबिनेट बैठक, चुनाव से पहले हो सकते हैं बड़े फैसले  

Cabinet रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल होगी। यह इस साल की पहली बैठक है और ऐसा पहली बार हो रहा है जब‍ कैबिनेट की बैठक संडे की छुट्टी के दिन प्रस्‍तावित की गई है।

कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के साथ ही छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के घोषणा की संभावना बढ़ गई है। चर्चा है कि सोमवार 20 जनवरी को राज्‍य निर्वाचन आयोग दोनों चुनाव के लिए एक साथ कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। इसके साथ ही आचार संहित प्रभावि हो जाएगी।

Cabinet आज होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

नगरीय निकाय और त्रि स्‍तरीय पंचायत के लिए आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। पहले यह 15 जनवरी को होना था, लेकिन जिलों से पूरा डाटा नहीं मिलने के कारण अंतिम  प्रकाशन की तारीख तीन दिन बढ़ा दी गई। अफसरों के अनुसार किसी भी चुनाव कार्यक्रम के घोषणा की मतदाता सूची का प्रकाशन अंतिम कड़ी होता है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों की कभी भी घोषणा हो सकती है।

Cabinet  कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े फैसले

रविवार को प्रस्‍तावित कैबिनेट की बैठक में चुनाव के मद्देनजर राज्‍य सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। एक दिन पहले ही सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स का महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का आदेश जारी किया। कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार किसानों को धान के अंतर की राशि देने की तारीखों के ऐलान के साथ धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने का भी निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि मुख्‍यमंत्री ने फरवरी में धान बोनस की राशि वितरण की घोषणा की है, लेकिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से इस पर असर पड़ सकता है।  

Cabinet  भूमिहीन कृषि मजदूरों की योजना की तारीख का ऐलान

सरकारी सूत्रों के अनुसार रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्‍य सरकार मोदी की गारंटी में शामिल भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए घोषित योजना को शुरू करने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि इसके लिए चालू वित्‍तीय वर्ष के बजट में घोषणा करने के साथ ही राशि का प्रवधान भी किया गया था।

अपर और डिप्‍टी कलेक्‍टरों का थोक में तबादला, 60 से ज्‍यादा अधिकारी हुए प्रभा‍वित देखिए पूरी सूची

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .