September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vishu Deo Sai: तो ये बनेंगे सीएम विष्णुदेव के सलाहकार, चर्चा में ये भी नाम…

1 min read

Vishu Deo Sai: रायपुर। छत्‍तीगसगढ़ में करीब 9 महीने पहले सत्‍ता में आई विष्‍णुदेव साय सरकार अब मुख्‍यमंत्री कार्यालय में सलाहकारों की नियुक्ति करने जा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्‍यमंत्री के 5 सलाहकार थे। वहीं, डॉ. रमन सिंह की सरकार में भी लगातार सलाहकारों की नियुक्ति होती रही। हालांकि डॉ. रमन की सरकार में ज्‍यादातर समय गैर राजनीतिक जिनमें ज्‍यादातर नौकरशाह थे, वही सलाहकार रहे, लेकिन भूपेश सरकार में लगभग सभी सलाहकार राजनीतिक बैकग्राउंड वाले थे। विष्‍णुदेव साय सरकार में भी अभी राजनीतिक बैकग्राउंड वालों को ही सलाहकार बनाए जाने की तैयारी है।

विष्‍णुदेव साय सरकार में अभी केवल एक मीडिया सलाहकर के रुप में पंकज झा की नियुक्ति की गई है। अब कुछ और नामों की चर्चा चल रही है। पार्टी नेताओं के अनुसार विष्‍णुदेव साय के सलाहकारों में कम से कम 3 राजनीतिक बैक ग्राउंड वाले होगें। इनमें एक की नियुक्ति हो चुकी है, बाकी 2 के नामों पर चर्चा चल रही है। इसमें भी एक नाम फाइनल हो चुका है। बताया जा रहा है कि नाम मंजूरी के लिए राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व को भेजा जा चुका है।

Vishu Deo Sai: जानिए..कौन बनेगा सीएम का सलाहकार

भाजपा सूत्रों के अनुसार सीएम विष्‍णुदेव साय के सलाहकार के लिए जो एक नाम फाइनल माना जा रहा है वह नाम भूपेंद्र सिंह सवन्‍नी का है। सवन्‍नी संगठन में महामंत्री रह चुके हैं। बिलासपुर से आने वाले सवन्‍नी का नाम लगभग फाइनल है। वहीं, बाकी नामों में भी एक और नाम बिलासपुर संभाग के ही एक नेता का है। बाकी 2 और नाम चर्चा में हैं।

जानिए… और किनके नामों की हो रही है चर्चा

मुख्‍यमंत्री के सलाहकार के रुप में जिन दूसरे नामों की चर्चा हो रही है उसमें सौरभ सिंह का नाम भी है। सौरभ सिंह अकलतरा से विधायक रहे हैं, पिछला चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही डॉ. विजय शंकर मिश्रा का नाम भी आ रहा है। डॉ. मिश्रा भाजपा के आईटी सेल के अध्‍यक्ष हैं। इनमें से किसी एक को सीएम का राजनीतिक सलाहकार बनाया जा सकता है। जो राजनीतिक मामलों के साथ ही पार्टी संगठन और सरकार के बीच समन्‍वय का काम करेंगे।

यह भी पढ़ि‍ए… रिश्‍वत में हिस्‍सा बढ़ाने चपरासी ने कलेक्‍टर को दिया आवेदन, लिखा..

Vishu Deo Sai: निगम मंडल के लिए इन नामों की चर्चा

मुख्‍यमंत्री के सलाहकारों के साथ ही कुछ प्रमुख निगम-मंडलों में भी नियुक्ति की चर्चा पार्टी संगठन में चल रही है। निगम- मंडल के लिए जो नाम चर्चा में हैं उनमें प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, शिवरतन शर्मा, देवजी भाई पटेल, नंदन जैन, रामू रोहरा, विकास मरकाम, अमित चिमनानी, नवीन मार्कडेय, दीपक महस्‍के, अमित साहू और डॉ. विजय शंकर का नाम भी है।

जानिए..कौन है रायपुर दक्षिण सीट से टिकट का दावेदार

सीएम के सलाहकार और निगम-मंडलों के साथ ही रायपुर दक्षिण सीट से टिकट के दावेदारों के नाम पर भी पार्टी संगठन ने विचार करना शुरू कर दिया है। इस सीट के लिए संजय श्रीवास्‍तव और केदार गुप्‍ता को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इन दोनों का नाम निगम-मंडल के अध्‍यक्षों वाली सूची में भी है। बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद चुने जाने की वजह से यह सीट खाली हुई है। इस सीट पर दिसंबर से पहले उप चुनाव होना है।

Vishu Deo Sai: निकाय चुनाव से पहले आ सकती है पहली सूची

भाजपा के एक वरिष्‍ठ नेता के अनुसार निगम और पंचायत चुनाव से पहले ही सलाहकारों और निगम-मंडल में नियुक्ति की एक सूची आ सकती है। वजह यह है कि अभी सभी निगम-मंडल खाली है। वहां के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी विभागीय मंत्री ही संभाल रहे हैं। इसकी वजह से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रमुख निगम-मंडलों में अध्‍यक्षों की नियुक्ति जल्‍द किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ि‍ए…सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्‍पर भर्ती

जानिए..किन निगम मंडलों में हो सकती है पहले नियुक्ति

जानकारों के अनुसार जिन निगम मंडलों में सबसे पहले अध्‍यक्षों की नियुक्ति हो सकती है उनमें हाऊसिंग बोर्ड, खनिज विकास निगम, सीएसआईडीसी, बीज विकास निगम, खाद्य निगम, छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट बेवरेज कार्पोरेशन, नागरिक आपूर्ति निगम, पर्यटन बोर्ड और शिक्षा विभाग प्रमुख है।  

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .