राज्य

vyapam  इंजीनियरों की भर्ती: छत्‍तीसगढ़ सरकार के इस विभाग में उप अभियंता के पदों पर होगी भर्ती

vyapam  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग में इंजीनियरों के पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्‍यम से होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

व्‍यापमं की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी  है।

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक युवा 20 जून 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। व्‍यापमं के अनुसार लिखित परीक्षा 20 जुलाई को होगी।

vyapam  स्‍थानीय उम्‍मीदवारों को लौटाया जाएगा परीक्षा शुल्‍क    

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन के समय परीक्षा शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य के पात्र स्थानीय निवासी को नियमानुसार परीक्षा में उपस्थिति होने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।

अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क की वापसी केवल उसी बैंक खाते में की जाएगी जिससे शुल्क का भुगतान किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button