राज्य

Weather छत्‍तीसगढ़ में मौसम ने फिर बरपाया कहर, दो की मौत

बिजली गिरने से दो की मौत, एक गंभीर

Weather  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में शनिवार को फिर मौसम ने जमकर कहर बरपाया। दोपहर बाद 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली और फिर जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटे से ज्‍यादा जमकर बारिश हुई। कई स्‍थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरे हैं। मौसम में इस बदलाव के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई है। वहीं, राज्‍य के बड़े हिस्‍से में अंधेरा छा गया।

रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ओले भी गिरे।  मौसम में आए इस बदलाव के कारण राज्‍य के तापमान में 4-5 डिग्री की कमी आई है। वहीं प्रदेश में आंधी-बारिश का असर रबी की फसल, सब्जियों और फलों में खासकर आम पर पड़ा है। भिलाई में पपीते, केले और चीकू की खेती प्रभावित हुई है।

Weather बिजली गिरने से दो की मौत, एक गंभीर

छत्‍तीसगढ़ में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुनकुरी के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हरीश कुमार भी शामिल हैं। वहीं, बिलासपुर जिले में एक किशोर की मौके पर मौत और दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।

Weather  दो दिन पहले भी चली थी आंधी

बता दें गुरुवार की शाम को भी छत्‍तीसगढ़ के बड़े हिस्‍से में आंधी और पानी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ था। दर्जनों पेड़ गिर गए थे। वहीं करीब एक हजार से ज्‍यादा बिजली के खंभे भी गिरे थे। इसके कारण राज्‍य के कई जिलों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। कुछ ईलाकों में गुरुवार की शाम को गुल हुई बिजली आज दोपहर में किसी तरह बहाल की गई, लेकिन शनिवार की शाम को आई आंधी के कारण फिर अंधेरा हो गया। 

Weather इसी तरह बना रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।  एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से उत्तर दक्षिण तमिलनाडु तक गुजरात, महाराष्ट्र,  अंदरूनी कर्नाटक होते हुए, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसी तरह एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल होते हुए, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

बिजली कंपनी के CE ऑफ‍िस में कुर्सी का संकट: ज्‍वाइन करने पहुंचे SE को भेज दिया….

Weather  इन सिस्‍टमों के कारण प्रदेश में रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में एक-दो  स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना है।  प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Back to top button