राज्य

CSPTCL राजिम-कुरूद क्षेत्र के एक लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर: पावर ट्रांसमिशन कंपनी के MD ने दी बड़ी सौगात

CSPTCL रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 70 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 220 केवी उपकेंद्र राजिम, कुरूद से राजिम 220 केवी लाइन और कुरूद उपकेंद्र में 2 पॉवर बे को प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन राजेश कुमार शुक्ला ने आज ऊर्जीकृत किया। इस कार्य से गर्मी के मौसम में किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिलेगी।

CSPTCL राजिम में पूर्व में 132 केवी का उपकेंद्र था। जिसे परसवानी जिला महासमुंद तथा गुरूर जिला बालोद से विद्युत आपूर्ति होती थी। यह अधोसंरचना नहीं होने के कारण राजिम, अभनपुर, छुरा, गरियाबंद, कुरूद क्षेत्रों में लो-वोल्टेज जैसी समस्या थी। जिसके समाधान के लिए राजिम के 132 केवी उपकेंद्र का उन्नयन 220 केवी उपकेंद्र के रूप में करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा कुरूद से राजिम के बीच 220 केवी क्षमता की 34 कि.मी लंबी डबल सर्किट लाइन की आवश्यकता थी। जून 2024 में यह कार्य अति उच्चदाब निर्माण वृत्त एवं संभाग के अंतर्गत विभागीय तौर पर प्रारंभ किया गया।

यह कार्य समय-सीमा पर पूर्ण किया जाना था ताकि गर्मी के मौसम में इस अंचल के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उपकेंद्र का निर्माण तथा 160 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना 30 करोड़ रूपए की लागत से, डबल सर्किट लाइन की स्थापना 30 करोड़ रूपए की लागत से तथा पॉवर बे की स्थापना 10 करोड़ रूपए की लागत से की गई।

अनुपूरक बजट में अवकाश नगदीकरण और पेंशन के लिए मिली राशि, शिक्षा कर्मियों के लिए भी 5 करोड़

CSPTCL इस अवसर पर एमडी ट्रांसमिशन राजेश कुमार शुक्ला ने समय-सीमा पर विभागीय तौर पर कार्य संपादित करने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आशा प्रकट की कि इन कार्यों से एक लाख से अधिक क्षेत्रीय किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

अंचल में लो-वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का हल होगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल, केएस मनोठिया, एमएस चौहान, जी. आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंद्रकला गिडवानी, आरके राठौर, अधीक्षण यंत्रीगण विश्वास अरविंद देशमुख, अशोक खण्डेलवाल, आरके तिवारी, करूणेश यादव, कार्यपालन यंत्री यूके यादव तथा इंदु ठाकुर उपस्थित थे।

Back to top button