राज्य

Weather 13 मई के बाद बदलेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम: जानिए..कैसा रहेगा अगले 5 दिनों तक मौसम

मौसम विभाग की चेतावनी

Weather रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक मई से आंधी बारिश का माहौल बना हुआ है। लगभग हर रोज राज्‍य के किसी न किसी हिस्‍से में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्‍य के मौसम के मिजाज को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है।

जानिए…कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम

09,10 व 11 मई:  प्रदेश के एक दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है।       

चेतवानी: प्रदेश में एक दो स्‍थानों पर गरज के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

12 व 13 मई: एक दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है।

Weather  बस्‍तर संभाग में हुई बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 8 मई को बस्‍तर संभाग के कहीं- कहीं हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हुई है। इस दौरान बीजापुर में तीन सेमी, तोकापाल में दो सेमी समेत कुछ स्‍थानों पर एक सेमी बारिश हुई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

छत्‍तीसगढ़ में शुक्रवार से रविवार के बीच तेज हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इस दौरान राज्‍य में कहीं- कहीं हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।

Weather  कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

शुक्रवार को रायपुर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर के अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की भी संभावना है। आज तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, न्‍यूनतम तापामन 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दुर्ग रहा सबसे गर्म

अप्रैल में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली हुई है। अप्रैल में राज्‍य के ज्‍यादातर स्‍थानों का तापमान 40 डिग्री से अधिक चल रहा था, लेकिन मौसम बदलने के बाद से तापमान में कमी आई है। शुक्रवार को दुर्ग का तापामन 39 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्‍यादा है।

Back to top button