January 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Weather Report छत्‍तीसगढ़ में कल से फिर चढ़ेगा पारा, ठंड का असर होगा कम

Today’s Weather

Weather Report रायपुर। छत्‍तीसगढ़ का मौसम फिर करवट बदलने को तैयार है। दो- तीन दिन से राज्‍य के कई हिस्‍सों में अच्‍छी ठंड पड़ रही है। न्‍यूनतूम तापमान में काफी गिरवाट आई है, लेकिन मंगलवार से फिर पारा चढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही रात में भी ठंड में कमी आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल छत्‍तीसगढ़ में कड़के की ठंड की वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

छत्‍तीसगढ़ पुलिस के 50 ASP, DSP और CSP का ट्रांसफर,  देखिए पूरी लिस्‍ट

Weather Report प्रदेश के सबसे सर्द क्षेत्र उत्‍तरी छत्‍तीसगढ़ में अभी कोहरे का असर देखा जा रहा है। वहां तापमान में भी कमी आई है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर का न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो प्रदेश में सबसे कम है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तीन दिन में सरगुजा संभाग समेत राज्‍य के कई स्‍थानों के न्‍यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आई है। कहीं- कहीं तापमान सामान्‍य से 2 डिग्री तक नीचे चला गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। मंगलवार के बाद न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर शुरू हो जाएगा। इससे रात में ठंड में और कमी आएगी।

Weather Report छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

 राजधानी रायपुर का अधिकतम तापामन 30 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्‍य से डेढ़ डिग्री ज्‍यादा है। वहीं न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से करीब एक डिग्री ज्‍यादा 14.3 रिकार्ड किया गया। माना का अधिकतम तापामन 29.6 और न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकार्ड किया गया। माना का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्‍यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्‍य से एक डिग्री ज्‍यादा रहा, जबकि रात का तापमान लगभग सामान्‍य। पेंड्रा रोड का अधिकतम तापामन सामान्‍य से ढ़ाई डिग्री ज्‍यादा 27.5 और न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 2.4 डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Power Plant में श्रमिकों की स्थिति को लेकर हाईकोर्ट गंभीर, कंपनी और सरकार को जारी किया यह निर्देश

अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्‍य से 4 डिग्री अधिक है। वहां का न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से 2.2 डिग्री कम 6.6 रहा। जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.7 और न्‍यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 और न्‍यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .