करीब 22 साल पहले गोधरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगाए जाने की वजह से कई लोग जिंदा जल गए थे। द साबरमती एक्सप्रेस उसी घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्मा की रायपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।
गोधरा रेलवे स्टेशन पर सन 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की रायपुर में स्पेशली स्क्रीनिंग की गई। इसमें फिल्म की निर्माता एकता कपूर और हिरोईन रिद्धि भी पहुंची थीं।
द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि इतिहास के भयवाह सत्य को उजागर करने का इस फिल्म ने सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास किया है।
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश और यूपी में भी यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखा।
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता विशेष रुप से युवाओं से इस फिल्म को देखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि देश के इहितास की इस दुखद घटना को युवाओं को जानना चाहिए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में अतीत की दर्दनाक घटना को पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है। मैसी टीवी पत्रकार की भूमिका में हैं। राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा इस फिल्म की अभिनेत्रियां हैं।