रायपुर के साइसं कॉलेज मैदान में होने वाले इस भव्‍य आयोजन को नो योर आर्मी यानी अपनी सेना को जानिये नाम दिया गया है। इसमें सेना के उपकरणों के साथ शौर्य का भी प्रदर्शन होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 अक्‍टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए सेना के जवानों की टीम पहले ही पहुंच चुकी है, आज आर्टिलरी पहुंची, जिन्‍हें लोग उत्‍सुकता के साथ देखते रहे।

इस कार्यक्रम के लिए भीष्म टी-90 टैंक, बीएमपी, एल-70, जेएडयू-23, स्ट्रेला और लोरोस सहित अन्‍य उपकरण आज रायपुर पहुंच गए हैं। इनका राजधानी में भव्‍य स्‍वागत किया गया।

रायपुर पहुंचे सेना के उपकरणों की रैली निकाली गई, जो तेलीबांधा से शुरू होकर शहर की मुख्‍य सड़क से होती हुई कार्यक्रम स्‍थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंची।

रायपुर पहुंचे सेना के टैंक व अन्‍य उपकरणों का कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने खुद स्‍वागत किया। पुलिस के वाहनों के काफिले के साथ उन्‍हें शहर में घुमाया गया।

सेना के साजो- सामान वाला यह काफिला शहर के जिस क्षेत्र से भी गुजरा लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उसका स्‍वागत किया। कलेक्‍टर और एसएसपी भी तिरंगा लिए नजर आए।

राजधानी के जयस्‍तंभ चौक होती हुई मुख्‍य मार्ग से निकले सेना के इन साजो- सामानों को देखने के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े नजर आए। ज्‍यादातर लोग अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेते रहे।