मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसको कहा षड्यंत्रकारी
रायपुर। chaturpost. com (चतुरपोस्ट. कॉम)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है। रायपुर स्थित सरकारी आवास से श्ानिवार को मुंगेली रवाना होने से पहले बघेल ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि षड़यंत्रकारी तो वो लोग हैं। उन्होंने झीरम में हमारे नेताओं को मार डाला।
यह भी पढ़िए- पावर कंपनी के चेयरमैन सुबोध सिंह की पहली समीक्षा बैठक
पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने बुधवार को कंपनी मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। आईएएस सुबोध कुमार सिंह इस वक्त बाकी तीनों कंपनियों के चेयरमैन के साथ ऊर्जा सचिव के भी प्रभार में हैं। बता दें कि सुबोध कुमार सिंह पहले भी एमडी के रुप में पावर कंपनी की कामन संभाल चुके हैं। उनका यह अनुभव बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में नजर आया। बैठक की खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़िए- ईवीएम से मतदान की अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान ईवीएम से ही होगा। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अफसरों के अनुसार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, अब केवल मतदाता सूची का प्रकाशन होना शेष रह गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख 18 जनवरी तय है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें