Yadav Samaj छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का सम्मेलन: बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों हुई चर्चा Yadav Samaj

Yadav Samaj रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्र. 5066 रायपुर से संबद्ध महानगर इकाई व जिला और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, आदर्श सामूहिक विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क 11 जोड़ो का आदर्श विवाह, परिचय सम्मेलन में 368 युवती 106 युवकों ने अपना परिचय दिया 9 छात्रों को प्रतिभा सम्मान दिया गया।

Yadav Samaj इसके साथ ही 14 सामाजिक क्षेत्र में समाज बंधुओं को सम्मान किया गया। प्रधान कार्यालय, महादेव घाट रायपुरा में 16 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे से दो पाली में यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव अध्यक्षता सुंदर लाल यादव, विशेष अतिथि समाज के संरक्षक आरडी यादव, जगत राम यादव, जी. आर यादव, मनोज यादव, ठाकुर राम यादव जिला अध्यक्ष दुर्ग गरीब राम यादव, सुदेश यादव राजनांदगांव शामिल हुए। समाज के प्रदेश सचिव और शहर जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल यादव छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने बताया कि कार्यक्रम में झेरिया यादव समाज की एकता को सशक्त शक्तिशाली बनाने समाज की आर्थिक और शैक्षणिक उत्थन पर चर्चा की गई।

Yadav Samaj इसके साथ ही सामाजिक विकास के पथ पर शासन द्वारा चलाए जा रहे विकास योजना के क्रियान्वयन द्वारा रचनात्मक दिशा प्रदान करने समाज को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने छत्तीसगढ़ स्तर पर संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने समाज में व्याप्त मधपान की प्रवृत्ति को खत्म करने देवी संस्कारों को अपनाने तथा आसुरी संस्कारों को छोड़ने रूढ़ि प्रथा को समाप्त कर नवीन तथा रचनात्मक प्रथा का सृजन करने तथा समाज को अधिक से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्रदान करवाने, गौ तथा दुग्ध व्यवसाय के लिए ऋण में यादवों को प्राथमिकता प्रदान करने 50 प्रतिशत ऋणों में शासकीय अनुदान देने, प्रत्येक जिला, ब्लॉक में आदर्श विवाह एव युवक-युवती परिचय सम्मेलन आदि उद्देशयों की पुर्ति के लिए उपरोक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
Yadav Samaj इस मौके में शत्रुघन यादव, प्रीतम यादव, बैसाखू यादव, रामस्वरूप यादव, घुरऊ राम यादव, मतवारी यादव, परदेसी यादव प्रदेश भर के प्रबंधकारिणी सदस्यो, जिला, ब्लॉक परिक्षेत्र महानगर एवं समाज के आजीवन सदस्य के दस से बारह हजार यादव बन्धु अपनी उपस्थिति दिए। इस मौके पर समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।