November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

गणतंत्र दिवस पर रिहा किए जाएंगे 24 कैदी, राज्‍यपाल ने किया प्रस्‍ताव का अनुमोदन

1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृतकाल को कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में एक विशेष पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा कैदियों की कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने और 26 जनवरी 2023 को उन्हें रिहा करना प्रस्तावित किया गया है।

37 कैदियों को रिहा करने का था प्रस्‍ताव

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शासन के इस निर्णय के फलस्वरूप प्रदेश के 24 सजायाफ्ता कैदियों को 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के समक्ष 37 सजायाफ्ता कैदियों की सजा माफी की अनुशंसा की गई थी।

राज्‍यपाल को है रिहा करने का अधिकार

उल्लेखनीय है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 161 के अनुसार किसी विधि के विरूद्ध, किसी अपराध के लिए सिद्धदोष ठहराए गए, किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलम्बन, विराम या परिहार करने की अथवा दंडादेश के निलम्बन, परिहार या लघुकरण की शक्ति राज्यपाल में निहित होती है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कुछ विशेष कैदियों को रिहा करने का उद्देश्य जेल में अनुशासन और सदाचरण सुनिश्चित करना और प्रोत्साहन के रूप में जेल से जल्दी रिहाई की संभावनाओं का अवसर प्रदान करना है। निश्चित ही इससे अपराधी जीवन का त्याग और देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।

अग्रवाल इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा के चेयरमेन नियुक्त

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नवीन नियम के अंतर्गत आगामी प्रबंध समिति का गठन और चेयरमेन का चुनाव होने तक प्रेसिडेंट इंडियन रेडकॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा द्वारा, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल को प्रबंध समिति इंडियन रेडकॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का चेयरमेन नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुईया उइके 25 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह करेंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके द्वारा स्टेट आईकनों एवं निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी तथा मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी और नये मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मान किया जाएगा।

सत्‍ता में वापसी के लिए भाजपा की रणनीति तय, जाने क्‍या करेगी पार्टी

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .