April 29, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

AIIMS रायपुर की डॉ. राइमा ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, डॉयरेक्‍टर व HOD ने किया सम्‍मानित

AIIMS रायपुर की डॉ. राइमा ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धि, डॉयरेक्‍टर व HOD ने किया सम्‍मानित

AIIMS  रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर की डॉ. राइमा मरियम जॉन ने नीट सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश परीक्षा 2025 मास्टर ऑफ सर्जरी (ऑटोलैरिंगोलॉजी) (MS ENT) में ऑल इंडिया लेवल पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। यहां आयोजित 12वीं स्टेट कॉन्फ्रेंस में डॉ. राइमा की इस उपलब्धि के लिए उन्‍हें सम्‍मानित किया गया। उन्‍हें एम्स रायपुर के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक जिंदल, विभाग अध्यक्ष डॉ. रेणु राजगुरु, एडिशनल प्रोफेसर डॉ. रिपुदमन अरोड़ा सहित सभी ईएनटी सर्जन ने सम्‍मानित किया।

AIIMS  सिर और गर्दन कैंसर सर्जरी में गहरी रुचि रखने वाली डॉ. राइमा की यह सफलता उनके निरंतर समर्पण, कठिन परिश्रम और शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल है। एम्‍स के डॉयरेक्‍टर अशोक जिंदल ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता, संकाय सदस्यों की तरफ से दिए गए प्रशिक्षण और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उपलब्धियां देशभर के भावी चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।

डॉ. राइमा की इस सफलता ने पूरे एम्स रायपुर परिवार, विशेष रूप से ईएनटी और हेड एंड नेक सर्जरी विभाग, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. रेनू राजगुरु कर रही हैं, में गर्व और प्रसन्नता की लहर है। यह उपलब्धि एम्स रायपुर की बढ़ती प्रतिष्ठा को एक प्रमुख शिक्षण, अनुसंधान और नैदानिक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में और मजबूत करती है।

AIIMS  संस्थान के सभी संकाय सदस्यों ने डॉ. राइमा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- देशभर से जुड़े ईएनटी विशेषज्ञों ने साझा किया अनुभव: 12वीं स्टेट कॉन्फ्रेंस में जुटे देशभर के ईएनटी विशेषज्ञों अपना अनुभव साझा किया। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life