April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CREDA: बंद होगें सभी क्षेत्रीय कार्यालय: इन स्‍थानों पर खुलेंगे 9 जोनल कार्यालय

CREDA: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला पिछले साल सितंबर में हुई बैठक में लिया गया था।

क्षेत्रीय कार्यालयों के स्‍थान पर अब 9 जोनल कार्यालय खोले जाएंगे।क्षेत्रीय कार्यालय की वर्तमान व्यवस्था को समाप्त करते हुए, एतद् पश्चात् समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के स्थान पर 09 जोनल कार्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, सरगुजा, रायगढ़, दन्तेवाड़ा, राजनांदगांव एवं कोरिया में संचालित किये जावेंगे।

इस निर्णय के फलस्वरूप, जोनल कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख “कार्यपालन अभियन्ता” होंगे तथा जोनल कार्यालयों में अधीक्षण अभियंता का पद स्वतः समाप्त माना जावेगा। अतः जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियन्ताओं को कार्यालय प्रमुख की हैसियत से समस्त वित्तीय एवं अन्य अधिकार प्रत्यायोजित किये जाते हैं।

CREDA: वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के 28 जिलों में क्रेडा के जिला कार्यालय पूर्व से संचालित हैं, अतः नवीन 05 जिलों, यथा (1) मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (2) सारंगढ़-बिलाईगढ़ (3) सक्ती (4) खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (5) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी क्रेडा के 05 नवीन जिला कार्यालय संचालित होंगे।

CREDA: जानिये.. कहां-कहां खुलेंगे क्रेडा के जोनल कार्यालय

जोनल कार्यालय का नाम जोनल कार्यालय के अंतर्गत जिला कार्यालय
जोनल कार्यालय रायपुर रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद
जोनल कार्यालय दुर्ग दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम
जोनल कार्यालय राजनांदगांव राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
जोनल कार्यालय बिलासपुर बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
जोनल कार्यालय रायगढ़ रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़
जोनल कार्यालय सरगुजा सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर
जोनल कार्यालय कोरिया कोरिया, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
जोनल कार्यालय जगदलपुर जगदलपुर, नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव
जोनल कार्यालय दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर
CREDA: अफसरों से कहा गया है कि संबंधित जोनल / जिला कार्यालयों में वर्तमान में पदस्थ अमले से ही यथासंभव अमले की व्यवस्था किया जाना है, अतः कार्यालय प्रमुखों द्वारा नवीन जोनल / जिला कार्यालयों में आवश्यकतानुसार अमले की मॉग की जावे, जिसकी समीक्षा कर अमले का युक्तियुक्तकरण पृथक से किया जावेगा।
नवीन कार्यालयों हेतु कार्यालय प्रमुखों द्वारा भवन, फर्नीचर, कम्प्यूटर, अलमारी एवं अन्य कार्यालयीन सहायक सामग्रियों के आवश्यकतानुसार मांगपत्र यथाशीघ्र प्रधान कार्यालय को प्रेषित किये जावें, ताकि इसके संबंध में आवश्यक स्वीकृतियां यथाशीघ्र दी जा सकें।
Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life