Amit Shah’s visit कल शाम को रायपुर पहुंचेंगे शाह, बस्तर का करेंगे दौरा, उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी..

Amit Shah’s visit रायपुर। बस्तर संभाग से नक्सलवाद के खात्मा की डेड लाइन तय कर चुके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह शुक्रवार की रात में यहां पहुंचेंगे। दूसरे दिन बस्तर जाएंगे और शाम को वहां से लौटने के बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे।
यह है शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष विमान शाम साढ़े 7 बजे नई दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और रात साढ़े नौ बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट से शाह सीधे नवा रायपुर स्थित होटल में चले जाएंगे। शाह का रात्रि विश्राम वहीं होगा। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह के बीच पार्टी संगठन के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है।
Amit Shah’s visit शनिवार को जाएंगे बस्तर
शाह शनिवार की सुबह बस्तर जाएंगे। बीएसएफ का एयरक्राप्ट शाह को लेकर सुबह करीब 11 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगा। शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। शाह के कार्यक्रमों की शुरुआत माता दंतेश्वरी के दर्शन से होगी। दतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद शाह दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडूम कार्यक्रम के समापन में शामिल होंगे।
शाह की बस्तर की वापसी शाम चार बजे होगी और शाम पांच बजे रायपुर पहुंचेगे। नवा रायपुर के होटल में शाम साढ़े पांच बजे आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण देव गौतम भी मौजूद रहेंगे।
Amit Shah’s visit चार घंटे रहेंगे दंतेवाड़ा में
केंद्रीय गृह मंत्री शाम दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक दंतेवाड़ा में रहेंगे। इस दौरान बस्तर पंडूम में शामिल होने के बाद वे पुलिस और सुरक्षाबल के अफसरों के साथ मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि शाह दोपहर का भोजन सुरक्षा बल के जवानों के साथ ही कर सकते हैं।