राहुल गांधी से मिलकर लौटे बघेल, मंत्रिमंडल में फेरदबल को लेकर दिया यह बयान
रायपुर। chaturpost. com
उत्तर प्रदेश्ा के चुनावी दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश्ा बघेल गुरुवार की रात रायपुर लौट आए हैं। यहां से जाने से पहले उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बयान दिया था। बघेल ने कहा था कि हाईकमान से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
