May 21, 2024

भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में कश्‍मीर पहुंच चुकी है, सिंहदेव भी वहां पहुंच गए हैं

1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में जम्‍मू- कश्‍मीर पहुंच चुकी है। यात्रा के इस अंतिम दौर में शामिल होने के लिए प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कश्‍मीर पहुंच गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिंहदेव शनिवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। सिंहदेव ने स्‍वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी है। सिंहदेव ने टवीट किय है कि Today, joined the last leg of Bharat Jodo Yatra and walked with Shri @RahulGandhi
& Smt @priyankagandhi
in Kashmir. The dedication, determination & love for the nation displayed by them and the yatris over the span of 5 months, has become historical landmark for the country.
भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दौर में इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा भी कश्‍मीर पहुंच गई हैं। शनिवार को पदयात्रा के दौरान स्‍वास्‍यि मंत्री सिंहदेव ने राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उल्‍लेखनीय है कि सिंहदेव पहले भी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।
 यह भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई। अब तक 134 दिन में 14 राज्‍यों के 75 जिलों से यह यात्रा गुजर चुकी है। फिलहाल यात्रा अपने अंतिम पड़ाव जम्‍मू कश्‍मीर पहुंच चुकी है।

भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का मिला समर्थन

इस यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिल रहा है। आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं। यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है।

एक दिन पहले इस यात्रा में जम्‍मू- कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला भी शामिल हुए थे। पीडीपी की अध्‍यक्ष और जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबुबा मुफ्ती भी इसमें शामिल हो चुकी हैं।

हसदेव को बचाने की जंग में शामिल होंगे राकेश टिकैत, आ रहे हैं 13 को

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .