राज्य

Bijli Company बिजली कंपनी के EE ने 60 लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र: पुलिस ने किया गिरफ्तार…

bijli company ke EE ne 60 lakh lekar thamaya farji niyukti patr: police ne kiya giraftar...

Bijli Company  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के एक ईई को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईई पर नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। आरोप है कि ईई ने पैसे लेकर युवको फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।

पूरा मामला गरियाबंद जिला का है। पांडुका निवासी महेंद्र साहू ने पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बिजली कंपनी के ईई ने बिजली कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे और उनके रिश्‍तेदारों से 60 लाख रुपए लिया। नौकरी लगाने के लिए रिश्‍वत लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।

 ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा

महेंद्र साहू ने बताया कि ईई की तरफ से मिले नियुक्ति पत्र को लेकर जब वे बिजली कंपनी के ऑफिस गए तो पता चला की कंपनी में ऐसी कोई नियुक्ति नहीं हुई है। नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी है। इससे महेंद्र साहू और उनके रिश्‍तेदारों को तगड़ा झटका लगा।

Bijli Company  जानिए.. कौन है ठगी करने वाला बिजली कंपनी का ईई

बिजली कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले ईई का नाम लुकेश्वर कुमार साहू है। ईई लुकेश्वर साहू अभी बलौदाबाजार में पदस्‍थ हैं। बलौदाबाजर से पहले लुकेश्वर की पोस्टिंग गरियाबंद जिला में थी। इसी दौरान उन्‍होंने यह कांड किया। पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही लुकेश्वर साहू फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें खोज निकाला।

गाड़ी और लैपटाप जब्‍त

ईई लुकेश्वर साहू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके बलौदाबाजार स्थित निवास की जांच की। वहां से पुलिस ने 40 हजार रुपए कैश के अलावा लैपटाप, प्रिंटर और बोलेरो जब्‍त किया है।

Bijli Company  जुआ की लत ने बनाया ठग

पुलिस की पूछताछ में ईई लुकेश्वर ने बताया कि उन्‍हें ऑनलाइन जुआ खेलने की लत गई है। उधार उन्‍होंने जुआ खेलने के लिए कई लोगों से पैसा उधर लिया था। उधारी वसूलने वालों की तरफ से लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। इसी वजह से उन्‍होंने कर्जा चुकान के लिए ठगी का यह तरीका अपनाया।

कार्टून वार: विष्‍णु के सुशासन तिहार से टेंशन में विपक्ष! जानिए- क्‍या है मामला

Back to top button