Bilasa Airport ब्रेकिंग न्‍यूज: बिलासपुर एयरपोर्ट पर दो लोगों ने किया प्‍लेन हाईजेक, पुलिस ने एक को किया ढेर…

schedule
2025-04-30 | 14:48h
update
2025-04-30 | 14:48h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Bilasa Airport ब्रेकिंग न्‍यूज: बिलासपुर एयरपोर्ट पर दो लोगों ने किया प्‍लेन हाईजेक, पुलिस ने एक को किया ढेर…

Airport ब्रेकिंग न्‍यूज: बिलासपुर एयरपोर्ट पर दो लोगों ने किया प्‍लेन हाईजेक, पुलिस ने एक को किया ढेर...

Bilasa Airport बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर खड़ी प्‍लेन पर हथियाबंद दो लोगों ने कब्‍जा कर लिया। प्‍लेन में 70 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट पर खड़ी प्‍लेन को हाईजेक करने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अथारिटी की तरफ तत्‍काल पुलिस कंट्रोल रुम और जिला प्रशासन को सूचना दी गई।

EOW का छापा: राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में यहां पड़ा छापा, जानिए- क्‍या है मामलाAMP

Bilasa Airport बिलासपुर एयरपोर्ट पर प्‍लेन हाईजेक की यह घटना बुधवार की दोपहर में हुई। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्‍टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के हथियारबंद जवानों ने पुलिस एयरपोर्ट और प्‍लेन को घेर लिया। हाईजेकरों से बातचीत की कोशिश की गई। इसी दौरान पुलिस जवानों ने एक हाईजेकर को मार गिराया। वहीं, दूसरे को भी दबोच लिया।

Advertisement

विद्यार्थियों के लिए बड़े काम का है यह हेल्‍पलाइन नंबर, कॉल करके कर सकते हैं यह काम…AMP

Airport  दरअसल, यह एयरपोर्ट पर किए गए मॉक ड्रील का हिस्‍सा था। यह ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से आज वहां एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्‍सरसाइज का हिस्‍सा था। अफसरों ने बताया कि इस तरह का ड्रिल सभी एयरपोर्ट पर साल में एक बार किया जाता है। ऐसा करके विपरित परिस्‍थति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाता है।

Bilasa Airport सब कुछ सही रहा

अफसरों ने बताया कि पूरा मॉक ड्रील सही रहा। एयरपोर्ट से प्‍लेन हाईजेक की सूचना मिलने के कुछ ही देर में संबंधित थाने का स्‍टाफ और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कलेक्‍टर और एसपी के साथ ही मेडिकल की टीम भी वहां पहुंच गई थी। इतना ही नहीं जिला अस्‍पताल को भी अलर्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- विष्‍णुदेव कैबिनेट का बड़े फैसले: बीएड वालों को नौकरी, कृषक कल्‍याण और यात्री सेवा…

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में बुधवार को राज्‍य कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हुई। इसमें नौकरी से बाहर किए गए बीएड डिग्रीधारी करीब दो हजार युवाओं को पुन: बहाली का फैसला किया गया है। सरकार ने कृषक कल्‍याण योजना का दायरा बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा को लेकर बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट के फैसलों की विस्‍तार से जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.04.2025 - 14:50:33
Privacy-Data & cookie usage: