
Birgaon रायपुर। बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ जगह- जगह लोगों का गुस्सा दिखने लगा है। एक मई को छत्तीसगढ़ में आई आंधी के दौरान राज्य के बड़े हिस्से में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी। बिजली वितरण कंपनी के अमले ने काफी मशक्कत के बाद 24 से 36 घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बाहल कर दी, लेकिन कहीं- कहीं अब भी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है।
बताया जा रहा है कि आंधी के बाद अधिकांश स्थानों की बिजली तो बहाल हो गई है, लेकिन अब भी बार- बार बिजली गुल हो रही है। बार- बार घंटो बिजली कटने से लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा अब बिजली कार्यालय में नजर आने लगा है। प्रदेश के कई स्थानों पर बिजली कार्यालयों का घेराव किए जाने की सूचना आ रही है।

Birgaon इधर, राजधानी के बिरगांव क्षेत्र में नाराज लोगों ने भनपुर जोन कार्यालय का घेराव कर दिया। कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे लोगों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया। करीब घंटेभर तक वहां गहमा- गहमी रही। इसके बाद उग्र लोगों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भनपुरी स्थित सहायक अभियंता कार्यालय का घेरा कांग्रेस नेताओं ने किया। पंकज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बिजली कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों का आरोप था कि आंधी के बाद से लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है। मेंटेनेंस के नाम पर घंटो बिजली काटी जा रही है। इसके बाद भी हल्की हवा चलते ही बिजली गुल हो जाती है। इतना ही नहीं इस दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई भी नहीं होती है।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी: इस बार भी लड़कियां रहीं लड़कों से आगे…
Birgaon कांग्रेस नेता इकराम अहमद ने बताया कि बिजली गुल होने की ऑनलाइन शिकायत करने के घंटे बाद भी सुधारा नहीं जाता है। जोन कार्यालय जाकर शिकायत करने वालों को अमले की कमी बता दी जाती है। कई बार यह भी कहा जाता है कि पहले इंडस्ट्रीयल कनेक्शन सुधारा जाएगा, इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं को देखेंगे।