BJP: सदस्‍यता अभियान में बिलासपुर सबसे आगे, जानिए..सीएम के गृह जिला का हाल..

schedule
2024-11-30 | 17:35h
update
2024-11-30 | 17:35h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

BJP: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा को 60 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य मिला था। पार्टी ने राज्‍य में कुल 60 लाख 66 हजार 39 सदस्‍य बनाए हैं। सदस्‍यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि इसमें से 44 लाख 61 हजार 416 ऑन लाईन सदस्‍य बनाए गए हैं। वहीं, 10 लाख 39 हजार 623 आफ लाईन सदस्‍य बनाए गए हैं। मिस्‍ड कॉल के जरिये सदस्‍य बनने वालों की संख्‍या सात लाख 81 हजार 959 है।

सदस्‍यता प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा पर्याप्‍त नहीं है, वहां ऑफ लाईन सदस्‍य बनाए गए हैं। ऑन लाईन सदस्‍य बनाने के मामले में बिलासपुर जिला सबसे आगे रहा। वहां कुल 3 लाख 24 हजार 545 सदस्‍य बनाए गए हैं।

BJP: ऑन लाइन सदस्‍यता में रायपुर जिला दूसरे नंबर पर रहा। यहां 2 लाख 20 हजार 908 सदस्‍य बनाए गए हैं। महासमुंद में 2 लाख 14 हजार 414 के साथ ही दुर्ग में 2 लाख एक हजार 456 सदस्‍य बनाए गए हैं। सदस्‍यता के मामले में टॉप फाइव में रायगढ़ पांचवें नंबर पर है। वहां एक लाख 90 हजार 940 सदस्‍य बनाए गए हैं।

BJP: जानिए..छत्‍तीसगढ़ में ऑफ लाईन, कहां कितने बने सदस्‍य  

इसी तरह ऑन लाईन सदस्‍यता में पांचवें नंबर पर रहा रायगढ़  ऑफ लाईन सदस्‍यता के मामले में टॉप पर है। वहां एक लाख 29 हजार 308 सदस्‍य ऑफ लाईन बनाए गए हैं। इसी तरह कोरबा में एक लाख 2 हजार 722 सदस्‍य बनाए गए हैं। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में ऑफ लाईन 60 हजार दो सदस्‍य बनाए गए हैं। सक्‍ती में 41 हजार 746 और बलौदाबाजार में 39 हजार 166 सदस्‍य ऑफ लाइन बने हैं।  

प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्‍तव ने सक्रिय सदस्‍यों का डाटा प्रस्‍तुत करते हुए बताया कि प्राथमिक सदस्‍यता का लक्ष्‍य हासिल कर लिया गया है। इसके साथ ही सक्रिय सदस्‍यता का लक्ष्‍य भी हम हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। अब तक 60 हजार सक्रिय सदस्‍य बन गए हैं। जल्‍द ही यह संख्‍या 81 हजार पहुंच जाएगी। उन्‍होंने बताया कि पार्टी ने हर मंडल में 200 सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा है। प्रदेश में पार्टी के कुल 405 मंडल हैं। प्रत्‍येक मंडल में 200 सक्रिय सदस्‍य बनाए जाने की स्‍थ‍िति में यह संख्‍या बढ़कर 81 हजार पहुंच जाएगी।

chatur postNovember 30, 2024
5 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.05.2025 - 13:32:58
Privacy-Data & cookie usage: