cabinet meeting विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक: 29 अप्रैल की बैठक में सरकार ले सकती है राहत देने वाला फैसला

cabinet meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक 29 अप्रैल को होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11 बजे होगी। चचा है कि इस बैठक में सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पखवाड़ेभर के भीतर कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होने जा रही है।
cabinet meeting इस विषय पर हो सकती है चर्चा
बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नौकरी से बर्खास्त किए गए बीएड शिक्षकों को लेकर सरकार फैसला कर सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2897 शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। नौकरी से बाहर किए गए बीएड डिग्रीधारी शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने उनकी समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया है। आंदोलनकारियों की बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त कर दिया था।
cabinet meeting जानिए.. अप्रैल में कब हुई थी कैबिनेट की बैठक
बता दें कि इस महीने 17 तारीख को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें सीजी पीएससी, व्यापम और कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिये होने वाली भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को फीस लौटाने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही कुछ और बड़े फैसले लिए गए थे।
आज देर रात राजधानी लौटेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णदेव आज राजस्थान के दौरे पर हैं। सीएम दोपहर में विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हुए हैं, जहां उनकी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से भी मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री साय वहां बालाजी मंदिर भी जाएंगे। विष्णुदेव आज ही देर रात राजधानी रायपुर लौट आएंगे। क्या है मुख्यमंत्री के राजस्थान दौरे का पूरा कार्यक्रम जानने क लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को देगी एक लाख रुपए
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं को एक लाख रुपए देगी। यह राशि महापौर सम्मान निधि के मद से दी जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार किन युवाओं को एक लाख रुपए देगी, जानने के लिए यहां क्लिक करें