February 12, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG DGP IPS अरुण देव गौतम बनाए गए छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी, आदेश जारी

CG DGP रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी बनाए गए हैं। अरुण देव को फिलहाल डीजीपी की जिम्‍मेदारी अतिरिक्‍त प्रभार के रुप में सौंपी गई है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरुण देव गौतम नगर सेना एवं नगारिक सुरक्षा और अतिरिक्‍त प्रभार लोक अभियोजना को छत्‍तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

CG DGP यह अस्‍थायी नियुक्ति

आईपीएस अरुण देव गौतम की डीजीपी के रुप में यह नियुक्ति अस्‍थायी है क्‍योंकि डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग के जरिये होती है। यूपीएससी में अभी डीपीसी की बैठक नहीं हो पाई है। इस बीच आज मौजूदा डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्‍म हो गया। ऐसे में राज्‍य सरकार ने अरुण देव गौतम को डीजीपी का अतिरिक्‍त प्रभार सौंप दिया है। डीपीसी की बैठक में अब अरुण देव के नाम को ही हरी झंडी मिलती है तो वे नियमति डीजीपी बन जाएगा।

CG DGP अपने ही बैचमेट को पीछे छोड़ा

बता दें कि डीजीपी बनने की दौड़ में 1992 बैच के दो अफसर सबसे आगे थे। इनमें अरुण देव गौतम के साथ पवन देव शामिल हैं। पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी पवन देव वरिष्‍ठता क्रम में अरुण देव गौतम से ऊपर हैं। डीजीपी के पद के लिए राज्‍य सरकार की तरफ से जो पैनल यूपीएसी को भेजा गया था उसमें पवन देव, अरुण देव के साथ हिमांशु गुप्‍ता का नाम शामिल था।

जानिए.. कौन हैं छत्‍तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम

छत्‍तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी बनाए गए अरुण देव गौतम मूल रुप से उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अरुण देव ने इलहाबाद विश्‍वविद्यालय से बीए के बाद राजनीति शास्‍त्र में एमए किया है। इसके बाद उन्‍होंने यूपीएससी क्लियर किया। आईपीएस के रुप में उनकी पहली पोस्टिंग प्रशिक्षु अफसर के रुप में जबलपुर में हुई थी। एसपी के रुप में उनकी पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ में हुआ था। अरुण देव के संबंध में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Oplus_131072
Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .