राज्य

Weather भीषण गर्मी बीच धूल भरी आंधी की चेतवानी, जानिए कैसा रहेगा छत्‍तीसगढ़ का मौसम 

Weather  रायपुर। प्रदेश में अप्रैल में ही गर्मी चरम पर पहुंचने लगी है। राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्यिस से अधिक चला गया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में दोपहर में लू के हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्‍य के कई हिस्‍सों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। आज राज्‍य के मध्‍य और दक्षिणी क्षेत्र में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है।

बस्‍तर और अंबिकापुर में हुई बारिश

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को बस्‍तर में अच्‍छी बारिश हुई है। वहां दिनभर में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अंबिकापुर में बारिश हल्‍की बारिश हुई है। इसी तरह राजधानी रायपुर के आउटर में भी हल्‍की से मध्‍यम बारिश हुई। माना में सुबह और शाम मिलाकर करीब तीन मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Weather  अभी और बढ़ सकता है तापमान

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्‍य में आंधी बारिश की स्थित बनी हुई है। इसके बावजूद राज्‍य के बड़े हिस्‍से में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। रविवार को राज्‍य अधिकांश स्‍थानों के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, मध्‍य और दक्षिणी छत्‍तीसगढ़ में तेज हवा के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।

मैदानी क्षेत्रों में 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों का तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Weather  इन जिलों के लिए जारी हुआ यलो अलर्ट

20 अप्रैल: बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्‍तर

21 अप्रैल: नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बस्‍तर, कोंडागांव

राज्‍य के प्रमुख स्‍थानों का तापमान (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

शहर        अधिकतम              न्‍यूनतम

रायपुर      41.4       26.9

विलासपुर 41.4       26.0

पेण्ड्रारोड 40.6        23.8

अवबिकापुर 38.8   22.0

जगदलपुर 36.0       22.0

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में आईएएस ट्रांसफर: 11 जिलों के कलेक्‍टर, दो संभाग आयुक्‍त समेत 41 आईएएस की देखिए पूरी सूची

Back to top button