January 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News NPL में क्रिकेट के बाद बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, जानिए.. पहले दिन की प्रतियोगिता में कौन- कौन बने विजेता

CG News रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड, आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ने हिस्सा ले रहे है।

नया रायपुर बैडमिंटन प्रतियोगिता का इंद्रावती भवन परिसर में एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा और सह संयोजक जयकुमार साहू ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

CG News प्रथम मैच पंचायत विभाग के तरुण ठाकुर-अतुल चंद्राकर और नागेंद्र ठाकुर-विक्रम ध्रुव के बीच खेला गया। इसमें तरुण ठाकुर-अतुल चंद्राकर की जोड़ी 15-4, 15-8 से विजयी रही। आयोजकों द्वारा कुल 6 मैच कराया गया।

इसमें से सदानंद दिल्ली बार और हेमंत नायक की जोड़ी ने अतुल चंद्राकर की टीम को 21-16, 23-21 से लगातार दो सेट में हराकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में जगदीप बजाज, टाकेश कुमार बैडमिंटन प्रभारी भी उपस्थित रहे।

CG News यह भी पढ़‍िए- एक पद के लिए 58 आवेदन, आवेदकों में सीएस और डीजीपी भी शामिल

छत्‍तीसगढ़ में एक पद के लिए आईएएस और आईपीएस अफसरों ने बड़ी संख्‍या में आवेदन किया है। इस पद के लिए आवेदन करने वालों में प्रदेश के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल है। इनके साथ सेवानिवृत्‍त आईएएस और आईपीएस अफसरों ने भी आवेदन किया है। इनमें सीएस और डीजीपी के पद से रिटायर हुए अफसर भी शामिल हैं। यह कौन सा पद है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

CG News यह भी पढ़‍िए- पावर कंपनी के नए चेयरमैन ने की समीक्षा

पावर कंपनी के चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद आज पहली बार आईएएस सुबोध कुमार सिंह ने बिजली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा की। बता दें कि मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को हाल ही में पावर ट्रांसमिशन कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है।

बाकी दोनों कंपनियों के चेयरमैन आईएएस डॉ. रोहित यादव हैं, लेकिन अभी वे छुट्टी पर हैं, इस वजह से तीनों कंपनियों के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी सुबोध कुमार सिंह ही संभाल रहे हैं। समीक्षा बैठक के दौरान उन्‍होंने लाइन लास से लेकर बकाया वूसली की समीक्षा की। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .