April 18, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News 15 दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, सरकार ने जारी किया आदेश

CG News 15 दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, सरकार ने जारी किया आदेश

CG News रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में शराब दुकानों को 15 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है। आबाकरी विभाग का यह आदेश राज्‍य  के तीन जिलों में एक विशेष क्षेत्र में लागू होगा। आबकारी विभाग का यह आदेश 12 फरवरी से लागू हो चुका है और 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।

CG News जानिए…क्‍यों बंद रहेगी 15 दिनों तक शराब दुकानें

आकबारी विभाग ने राजिम कुंभ कल्‍प 2025 की वजह से शराब दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। राजिम कुंभ कल्‍प का आयोजन 12 से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान कुंभ क्षेत्र और उसके आसपास की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

CG News जानिए.. किन तीन जिलों में बंद रहेंगी शराब दुकानें

अबाकारी विभाग से जारी इस आदेश में कहा गया है कि गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिला की जो शराब दुकानें राजिम कुंभ क्षेत्र या उसके आसपास हैं वो 12 से 26 फरवरी तक बंद रहेंगी। यह आदेश देशी और विदेशी दोनों शराब दुकानों पर लागू होगा।

CG News शुरू हो गया है राजिम कल्‍प कुंभ

राजिम कुंभ का शुभारंभ हो चुका है। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर राज्‍यपाल रमेन  डेका ने इसका शुभारंभ किया। कुंभ के दौरान तीन शाही स्‍नान होंगे। राजिम कुंभ कल्‍प की पूरी खबर पढ़ने क लिए यहां क्लिक करें

क्‍या पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है, जानिए..क्‍या कहा हाईकोर्ट ने

क्‍या अपनी पत्‍नी से अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है। यह सवाल पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, एक व्‍यकित ने अपनी पत्‍नी के साथ  अप्राकृतिक संबंध बनाया, जिसके बाद पत्‍नी की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत भी हो गई। मृत्‍यु से पहले दिए अपने बयान में पत्‍नी ने आरोप लगाया कि मना करने के बाद भी पति ने अप्राकृतिक संभोग किया। इस मामले में हाईकोर्ट ने क्‍या फैसला सुनाया जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life