April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News: छत्तीसगढ़ में नवंबर की इस तारीख को रहेगी सरकारी छुट्टी, आदेश जारी

CG News: छत्तीसगढ़ में नवंबर की इस तारीख को रहेगी सरकारी छुट्टी, आदेश जारी

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने  एक नवंबर को स्थानीय अवकाश  की घोषणा की। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि एक नवंबर को छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस है। हर साल राज्य स्थापना के मौके पर सरकार की तरफ से छुट्टी की  घोषणा की जाती है। हालांकि दीपावली की वजह से इस बार राजधानी रायपुर में होने वाले मुख्‍य आयोजन की तारीख को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

CG News: सामान्‍य प्रशासन विभाग ने दो दिन पहले जिलों में राज्‍योत्‍सव के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किया था। इसमें जिलों में जिला स्‍तर पर 5 नवंबर को राज्‍योत्‍सव का आयोजन करने के निर्देश निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नवा रायपुर स्थिति सरकारी कार्यालयों के साथ ही राजधानी और जिला मुख्‍यालयों में सरकारी भवनों पर रौशनी करने के लिए भी कहा गया है। भवनों पर रंगीन रौशनी 1 से 6 नवंबर तक की जाएगी।

अभी तक राजधानी रायपुर में होने वाले मुख्‍य आयोजन की तारीख को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। बतातें चलें कि इस बार दीपावली भी 31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर को मनाया जाएगा। कहीं- कहीं 1 नवंबर जबकि ज्‍यादातर स्‍थानों पर 31 अक्‍टूबर को दीपावली मनाए जाने की बात सामने आ रही है।

इसी कारण सरकार राज्‍योत्‍सव के आयोजन को लेकर सोच में पड़ी है। राजधानी में राज्‍य स्‍थापना के अवसर पर होने वाला मुख्‍य समारोह पहले एक सप्‍ताह से 10 दिन का होता था फिर इसे तीन दिन का कर दिया गया। प्रदेश में दिसंबर 2023 में सत्‍ता में आई विष्‍णुदेव साय सरकार के लिए यह पहला राज्‍योत्‍सव है।  

 इसी कारण सरकार राज्‍योत्‍सव के आयोजन को लेकर सोच में पड़ी है। राजधानी में राज्‍य स्‍थापना के अवसर पर होने वाला मुख्‍य समारोह पहले एक सप्‍ताह से 10 दिन का होता था फिर इसे तीन दिन का कर दिया गया। प्रदेश में दिसंबर 2023 में सत्‍ता में आई विष्‍णुदेव साय सरकार के लिए यह पहला राज्‍योत्‍सव है।  

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life