CG Police छत्‍तीसगढ़ तक पहुंचा बार्डर पर तनाव का असर, DGP ने जारी किया यह आर्डर

schedule
2025-05-10 | 04:32h
update
2025-05-10 | 04:32h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

CG Police रायपुर। भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। सीमा पर रोज फा‍यरिंग के साथ ड्रोन और मिसाइन अटैक हो रहा है। बार्डर पर बढ़े इस तनाव का असर छत्‍तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियों पर पड़ा है। डीजीपी अरुण देव गौतम ने छत्‍तीसगढ़ पुलिस के जवानों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी है।

मुख्‍याालय छोड़ने की अनुमति नहीं

डीजीपी अरुण देव गौतम ने अपने आदेश में सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए लिखा है कि वर्तमान समय में अतिरिक्‍त अलर्ट की जरुरत है। ऐसे समय पर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पुलिस अधिकारी- कर्मचारी को अति आवश्‍यक कार्य और अनिवार्य शासकीय कार्य के अलावा अन्‍य किसी भी स्थिति में मुख्‍यालय छोड़ने की अनुमति न दी जाए।

CG Police  किसी भी स्थिति से तैयार रहने के निर्देश

पुलिस मुख्‍यालय से जारी इस आदेश में राज्‍य पुलिस की सभी इकाईयों के प्रमुखों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इकाई स्‍तर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्‍ध रहे।  

सशस्‍त्र बल पर भी पड़ेगा असर

पुलिस अफसरों के अनुसार डीजीपी के इस आर्डर का असर राज्‍य पुलिस के साथ छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल में तैनात जवानों और अफसरों पर भी पड़ेगा। छसबल के जवानों और अफसरों की भी छुट्टी स्‍वीकृत नहीं होगी।

CG Police  छुट्टी पर गए वर्दी वालों को लौटना होगा

जानकारों का कहना है क‍ि डीजीपी के इस आर्डर के बाद नई छुट्टी स्‍वीकृत नहीं होगी। वहीं, पहले से छुट्टी पर गए पुलिस वालों को भी अब जल्‍द से जल्‍द अपने मुख्‍यालय लौटना होगा। बताते चलें कि भिलाई और कोरबा समेत छत्‍तीसगढ़ के भी कई शहर सामरीक महत्‍व के हैं।

सीमा पर रोज हो रही है फायरिंग

उल्‍लेखनीय है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर और पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया है।

इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बीते दो दिनों से पाकिस्‍तान की तरफ से रोज शाम ढ़लते ही ड्रोन और मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं। भारत की तरफ से इनका जवाब भी दिया जा रहा है।

नवविवाहिताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ: विष्‍णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा..AMP

chatur postMay 10, 2025
52 2 minutes read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.05.2025 - 07:24:40
Privacy-Data & cookie usage: