Mahatari Vandan  नवविवाहिताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ: विष्‍णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा..

schedule
2025-05-08 | 16:16h
update
2025-05-08 | 16:16h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com

Mahatari Vandan  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में गैमचेंजर साबित हुई महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस योजना में नवविवाहिताओं को शामिल करने को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है।

राजनीतिक विश्‍लेषकों की राय में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की सबसे बड़ी वजह यही योजना थी। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ही महिलाओं से इस योजना का फार्म भरवाया था।

सैकड़ों महिलाओं को है आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

बता दें कि महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार राज्‍य की सैकड़ों महिलाएं कर रही है। राज्‍य में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही इसके लिए आवदेन लिए गए थे।

इसके बाद से आवेदन लेना बंद कर दिया गया है। इससे योजना से वंचित और नवविवाहिताएं आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रही हैं।

Mahatari Vandan  करीब 69 लाख महिलाओं को मिल रहा है योजना का लाभ

महतारी वंदन योजना के तहत राज्‍य सरकार विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देती है। इस योजना में करीब 69 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है। हालांकि बीते कुछ समय से अलग-अलग कारणों से कई महिलाओं के बैंक खातों में इस योजना की राशि नहीं आ रही है।

Mahatari Vandan  जानिए.. महतारी वंदन को लेकर सीएम की घोषणा

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना का लाभ नवविवाहिताओं को देने को लेकर गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। सुशासन तिहार के तहत सीएम आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के माथमौर गांव पहुंचे थे।

जहां उन्‍होंने जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान साय ने राज्‍य सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान नई बहुओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत मुख्‍यमंत्री को मिली। इस पर विष्‍णुदेव साय ने कहा कि नई बहुओं को भी जल्‍द ही इसका लाभ मिलेगा।

बार्डर पर तनाव के बीच CG कांग्रेस की बड़ी घोषणा, PCC चीफ ने दी जानकारी, देखिए वीडियोAMP

chatur postMay 8, 2025
8 1 minute read
Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.05.2025 - 16:21:49
Privacy-Data & cookie usage: