April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Police: सूबेदार, उनि-संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर भर्ती की तारीख जारी

CG Police: रायपुर। उच्च न्यायालय बिलासपुर याचिका क्रमांक-डब्ल्यूपीएस-4378/2023 में 20-05-24 को पारित आदेश अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों का चयन किये जाने के निर्देश के क्रम में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा सूबेदार/उपनिरीक्षक/उपनिरीक्षक(विशेष शाखा)/प्लाटून कमाण्डर के पदों हेतु चयनित 370 अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा 09-07-2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक, कोटा-रायपुर में प्रातः 07:00 से आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश-पत्र 28-06-2024 से पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध कराये गये हैं, चयनित अभ्यर्थी उपरोक्त वेबसाईट से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय में परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life