प्रमुख खबरेंभारतराजनीति

CG BJP: मंत्रियों का भेंट मुलाकता: भाजपा कार्यालय 10 को नेताम, 12 को डिप्‍टी सीएम मिलेंगे, 13 को

CG BJP: रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव सरकार के मंत्री फिर एक बार प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकता करेंगे। पार्टी संगठन की तरफ से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परसिर में 10 सितंबर को कृषि मंत्री राम विचार नेताम बैठेगें। नेताम विष्‍णुदेव कैबिनेट के सबसे वरिष्‍ठ मंत्री हैं। मंत्री नेताम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में रहेगें। संगठन की तरफ से भारत लाल वर्मा भी मौजूद रहेगें। वर्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं।

यह भी पढ़ि‍ए… रिश्‍वत में हिस्‍सा बढ़ाने चपरासी ने कलेक्‍टर को दिया आवेदन, लिखा..

12 का रहेगें डिप्‍टी सीएम

नेताम के बाद प्रदेश के डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा 12 सितंबर को भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलेगें और उनकी समस्‍या और शिकायत सुनेगें। डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा के साथ संगठन की तरफ से रामू रोहरा मौजूद रहेगें। रोहरा प्रदेश संगठन में महामंत्री हैं। विजय शर्मा और रोहरा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पार्टी मुख्‍यालय में मौजूद रहेगें।

बता दें कि डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा प्रदेश के गृह मंत्री हैं। उनके पास गृह के साथ जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भी मंत्री हैं। विजय शर्मा तकनीकी शिक्षा, रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के भी मंत्री हैं।

डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा के बाद वरिष्‍ठ मंत्री दयाल दास बघेल 13 सितंबर को भाजपा कार्यालय में आम लोगों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। दयाल दास के साथ संगठन की तरफ से भूपेंद्र सवन्‍नी मौजूद रहेगें। बघेल खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग के मंत्री हैं। मंत्री दयाल दास भी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मौजू रहेगें।

CG BJP:  पहले करना होगा पंजीयन

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों से मुलाकात के लिए पहले पंजीयन करना होगा। पंजीयन की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक चलेगी। भाजपा नेताओं के अनुसार पंजीयन के बिना मुलाकात नहीं हो पाएगी। ऐसे में जिन लोगों को मंत्री से मिलना है वे अपना पंजीयन दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जरुर करा लें।

यह भी पढ़ि‍ए…सीआरपीएफ, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलों में बम्‍पर भर्ती

Back to top button